img-fluid

अमेरिका में स्पीकर चुनाव पर ऐतिहासिक संघर्ष, 11 बार हो चुका मतदान, 164 वर्षों में पहली बार…

January 06, 2023

वॉशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर के चुनाव में इस बार जबर्दस्त टसल चल रही है। तीन दिन में 11 बार मतदान कराया जा चुका है, लेकिन किसी भी प्रत्याशी को बहुमत नहीं मिल रहा है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सदन की कार्रवाई इसी कारण स्थगित करना पड़ी।

वर्तमान स्पीकर नैंसी पेलोसी द्वारा पद छोड़ने के एलान के कारण नए स्पीकर के चुनाव कराए जा रहे हैं। विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के स्पीकर प्रत्याशी केविन मैककार्थी तीन दिनों में 11 बार हुए मतदान में बहुमत हासिल करने में विफल रहे हैं। अमेरिकी हाउस के 164 साल के इतिहास में पहली बार स्पीकर के चुनाव में ऐसी स्थिति बनी है। इसके बाद अमेरिका के निचले सदन की कार्रवाई नए स्पीकर का चुनाव किए बगैर स्थगित कर दी गई।

गुरुवार को अमेरिकी सांसदों ने पांच बार मतदान किया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) के 164 सालों के इतिहास में स्पीकर पद के लिए पहली बार इतना कड़ा मुकाबला है। 11वें दौर के मतदान में सांसद हकीम जेफरीज को 212, केविन मैककार्थी को 200, बायरन डोनाल्ड को 12, रेप केविन हर्न को 7 वोट मिले। इस तरह केविन मैककार्थी स्पीकर के चुनाव में फिर हार गए।


सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नेंसी पेलोसी को वर्ष 2021 में 216 वोट मिले थे। पेलोसी ने अब स्पीकर पद छोड़ने का फैसला किया है। पेलोसी 2007 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई थीं। बुधवार को मैककार्थी ने अपने विरोधियों को कई रियायतें देने का एलान किया था, इसके बाद भी वे बहुमत के लिए जरूरी वोट हासिल नहीं कर सके।

इस कारण सदन की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन स्पीकर के चुनाव के बगैर स्थगित कर दी गई। सीएनएन के अनुसार बहुमत जुटाने के लिए रिपब्लिकन सांसदों के बीच बातचीत जारी है। सीएनएन ने बातचीत में शामिल एक सूत्र के के हवाले से कहा गया है मैककार्थी सहयोगियों और विरोधियों के बीच सहमति का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इसमें महत्वपूर्ण प्रगति की है। हालांकि, कुछ मतभेद बने हुए हैं।

स्पीकर के चुनाव तक सदन ठप
जब तक स्पीकर के चुनाव को लेकर गतिरोध जारी रहता है तब तक सदन ठप रहेगा। 1923 के बाद पहली बार स्पीकर के चुनाव के लिए कई बार मतदान कराया गया। किसी उम्मीदवार को स्पीकर चुने जाने के लिए 218 मतों की आवश्यकता होती है। मैककार्थी ने बहुमत हासिल करने के अपने प्रयासों के लिए कई और बड़ी रियायतें देने का प्रस्ताव किया है। बहरहाल ये चुनाव रोचक हो गया है।

Share:

जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा महंगा, अब जिनपिंग की पुलिस उठाकर ले जा रही थाने

Fri Jan 6 , 2023
बीजिंग। चीन में जीरो कोविड नीति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों की सामत आ गई है। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी प्रदर्शनकारियों को अब जिनपिंग की पुलिस थाने उठाकर ले जा रही है और हिरासत में लेकर आक्रामक पूछताछ कर रही है। भले ही चीन ने विरोध प्रदर्शनों के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved