img-fluid

ऐतिहासिक स्मारकों में फिर से शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग

July 10, 2020

नई दिल्ली । छह जुलाई से ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने के बाद अब संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय ने ऐतिहासिक स्मारकों में फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू होगी। इस संबंध में दी जाने वाली आवश्यक कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया को सरल करते हुए 15 दिनों के अंदर अनुमति दी जाएगी। संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आयोजित फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारकों में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति लेने में निर्माताओं को काफी वक्त लगता है। इसलिए इस संबंध में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर इस समस्या का हल जल्दी ही निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि फिल्म निर्माताओं को 15 दिनों के अंदर ही स्मारकों में शूटिंग करने की अनुमति मिल जाए। मौजूदा समय में एएसआई के पास 3691 ऐतिहासिक स्मारक है। कोरोना महामारी से पर्यटन क्षेत्र पर हुए प्रभाव पर उन्होंने कहा कि महामारी एक अवसर भी लाया है जिससे देश में वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में संभावनाएं तेजी से बढ़ेंगी। लोगों को इसे मौके की तरह देखना चाहिए और इसे अवसर में बदलने की दिशा में काम करना चाहिए।

Share:

नेपाल में DD न्‍यूज को छोड़ अन्‍य चैनलों को बैन किया गया

Fri Jul 10 , 2020
काठमांडू । भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच नेपाल ने दूरदर्शन को छोड़कर अन्य सभी भारतीय समाचार चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है। नेपाल का कहना है कि इन चैनलों पर ऐसी खबरें दिखाई जा रही हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय भावनाएं आहत हो रही हैं। नेपाल में मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved