इंदौर। स्मार्ट सिटी (smart City) द्वारा एक स्मार्ट मैप का भी निर्माण किया गया है, जिसका आज शुभारंभ (launch today) होगा और ओपन डाटा दिवस पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस स्मार्ट एप (smart app) के जरिए शहर की तमाम एतिहासिक और अन्य धरोहरों को थ्री डी मॉडल (3d model) में देखा जा सकेगा। राजवाड़ा, गांधी हाल, व्हाइट चर्च (Rajwada, Gandhi Hall, White Church) से लेकर खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) को स्मार्ट मैप में शामिल किया गया है।
स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता (Smart City CEO Rishab Gupta) के मुताबिक आज स्मार्ट मैप का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), स्मार्ट सिटी कार्यपालन निदेशक और आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Mrs. Pratibha Pal) की मौजूदगी में किया गया। श्री गुप्ता के मुताबिक इंदौर स्मार्ट मेप, इंदौर स्मार्ट सिटी की एक पहल है जो नागरिको, सरकारी एजेंसियों एवं व्यवसायों के लिए इंदौर के बारे में सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए एक एकीकृत जी.आई. एस. आधारित मानचित्र है, जो शहर के हित में भविष्य की योजनाओं एवं संपत्तियों के प्रबंधन हेतु स्थल चयन, पर्यावरण एवं कानूनी उपबंध, नियोजन के डिजाईन एवं विजुअलाईजेशन के संबंध में एक ही स्थान पर सूचनाओं के आदान-प्रदान का केन्द्र होगा। इंदौर शहर की प्राकृतिक एवं निर्मित संपत्तियों जैसे भवन, शहरीय सुविधाए जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, सांस्कृतिक आदि की जानकारी संपर्क विवरण पारदर्शिता के साथ बहुमूल्य जानकारी इंदौर के स्मार्ट मेप पर प्रदर्शित होगी। इस बेसमेप पर रोड़ नेटवर्क, जल निकायों, पेड़ो एवं अन्य सुविधाओं जैसी अन्य जानकारियाँ भी विस्तृत रूप से उपलब्ध होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved