img-fluid

पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेशी टीम पर पैसों की बरसात, मिले करोड़ो रुपये

September 15, 2024

ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh)की अंतरिम सरकार (interim government)ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक (Historic match against Pakistan)टेस्ट सीरीज (Test Series)जीतने पर अपनी टीम को 3.2 करोड़ बांग्लादेश टका का इनाम से नवाजा है, जो भारतीय रुपए के हिसाब से तकरीबन 2.25 करोड़ रुपये बैठता है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उनका सूपड़ा 2-0 से साफ किया। युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार महमूद साजिब भुइयां ने नजमुल शांतो की कप्तानी वाली पुरुष टीम को यह पुरस्कार दिया। टीम की ओर से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने इस इनाम को स्वीकार किया। इनाम का एक हिस्सा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दान किया जाएगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस इनाम की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के लिए 3.20 करोड़ बीडीटी का पुरस्कार दिया गया है। बीसीबी के अध्यक्ष फारुक अहमद ने युवा और खेल मंत्रालय के सलाहकार महमूद साजिब भुइयां से बोनस स्वीकार किया। इसका एक हिस्सा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान किया जाएगा।”

पाकिस्तान की यह अपने घर पर शर्मनाक हार थी। टीम 2021 से अपने घर पर कोई मैच नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने अपने घर पर आखिरी मैच 4 फरवरी 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था, इसके बाद टीम ने 10 टेस्ट खेले हैं जिसमें 4 ड्रॉ रहे और 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। टीम की नजरें पाकिस्तान की तरह भारत के खिलाफ भी उलटफेर करने की होगी। हालांकि बांग्लादेश के लिए यह काम बिल्कुल आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि टीम इंडिया ने अपने घर पर 2013 के बाद से कोई सीरीज नहीं हारी है।

Share:

Haryana Election: कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, ये वरिष्ठ नेता संभालेंगे कमान

Sun Sep 15 , 2024
नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) में 10 साल से सत्ता में दूर कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब पार्टी ने हरियाणा विधान सभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए अपने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति (Appointment of senior supervisors) कर दी है। कांगेस ने राजस्थान (Rajasthan) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved