इंदौर। इंदौर (Indore) को वार्षिक निर्वाचन (Election) में अपात्र मतदाताओं (Voters) द्वारा वोटिंग किए जाने का शिकायती ज्ञापन प्राप्त हुआ था। आवेदन को जब मीटिंग में रखा गया तो अभिभाषक संघ (Addressee Association) के 5 पदाधिकारियों ने अज्ञात कारणों से मीटिंग से पलायन (Escape) कर दिया था। ज्ञापन की गंभीरता को देखते हुए सचिव समेत अन्य 5 पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आज दिनांक 23 अगस्त को विशेष साधारण सभा के माध्यम से सभी सम्माननीय सदस्यगणों के समक्ष विषय रख कर आम राय लेने का निर्णय लिया था। इंदौर अभिभाषक संघ के सभी सम्माननीय सदस्यों ने विशेष साधारण सभा में उक्त विषय को गंभीर प्रकृति का मानते हुए मामले की जांच हेतु पुरजोर तरीके से नारेबाज़ी करते हुए हेतु कमेटी गठित कर जांच कराने का निर्णय बहुमत से पारित किया गया।
अध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि एसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved