• img-fluid

    Salman Khan के बेहद करीब है उनका हमशक्ल, हर फिल्म में देता है उनका साथ

  • May 18, 2021

    नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) ईद पर रिलीज हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिल्म को रिलीज किया गया। कमाई के मामले फिल्म अच्छ प्रदर्शन कर रही है। सलमान की में फिल्म धमाकेदार डायलॉग्स, डांस नंबर और कमाल के सटंट्स हैं। ये तो आप जानते ही हैं कि एक फिल्म को बनाने में कई लोगों का सहियोग होता। पूरी टीम मिल-जुल कर काम करती है। फिल्मों में दिखने वाले एक्शन सीन्स के पीछे भी कड़ी मेहनत होती है।

    सलमान के बॉडी डबल हैं परवेज
    फिल्म में दिखने वाला हर एक्शन सीन हीरो नहीं करता है, बल्कि बॉडी डबल या सटंट डबल करते हैं। ऐसा ही ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में भी हुआ है। सलमान खान (Salman Khan) के हमशक्ल कहे जाने वाले परवेज काजी ने सलमान खान के सटंट सीन किए हैं। परवेज (Parvez Kazi) हू-ब-हू सलमान खान जैसे ही दिखते हैं। हाईट से लेकर चौड़ाई सब सेम टू सेम है।


    दोनों लग रहे सेम टू सेम
    परवेज (Parvez Kazi) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में परवेज और सलमान खान (Salman Khan) साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने हैं। दोनों ने ही ब्लू चेक शर्ट के साथ ग्रे राउंड नेक टी-शर्ट पहनी है। दोनों को एक झलक में पहचान पाना काफी मुश्किल है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Parvez Kazi (@parvezzkazii)

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Parvez Kazi (@parvezzkazii)

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Parvez Kazi (@parvezzkazii)

    कई फिल्मों में साथ किया काम
    परवेज और सलमान खान (Salman Khan) का साथ काफी पुराना है। सलमान खान के साथ परवेज (Parvez Kazi) ने सिर्फ ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) नहीं बल्कि ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘दबंद 3’, ‘भारत’, ‘सुल्तान’ जैसी कई और फिल्मों में भी काम किया है। परवेज सलमान खान के काफी करीब हैं और अक्सर परवेज सलमान खान के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

    Share:

    वैक्सीन सेंटर पर चल नहीं पा रही थी बूढ़ी महिला, कांस्टेबल ने गोद में उठाकर पहुंचाया

    Tue May 18 , 2021
    नई दिल्‍ली। चाहे घर में हों या फिर बाहर, हमें बुजुर्गों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करना चाहिए। उनकी मदद करके हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और साथ ही उनकी जरूरतों का ख्याल भी रखना चाहिए। कुछ ऐसा ही दृश्य दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के साथ देखने को मिली। जब एक बुजुर्ग महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved