काबुल। पंजशीर में तालिबानी लड़ाकों और विरोधियों के बीच जारी जंग में अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति व कार्यकारी राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह की हत्या की जानकारी मिली है। इस संबंध में तालिबान ने भी बयान जारी किया है, जो उसकी क्रूरता का गवाह है। दरअसल, तालिबान ने पहले रोहुल्लाह सालेह की हत्या करने का दावा किया। साथ ही, कहा कि उसकी लाश सड़नी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजशीर घाटी में जंग के दौरान तालिबान ने रोहुल्लाह की हत्या कर दी थी। तालिबान के लड़ाकों ने उन्हें काफी प्रताड़ित किया और जान से मार डाला। रोहुल्लाह के भतीजे इबदुल्लाह ने बताया कि तालिबान ने बेरहमी की हर हद पार कर दी।
उसके लड़ाके कह रहे थे कि रोहुल्लाह की लाश सड़नी चाहिए। इबदुल्लाह ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि तालिबान ने गुरुवार (9 सितंबर) रात रोहुल्लाह की हत्या कर दी, लेकिन दफनाने के लिए शव नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उसकी लाश सड़नी चाहिए और शव अपने पास ही रख लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved