img-fluid

गांव में जाग चुके है हिन्दुत्व समर्थक, मंत्री नीतीश राणे ने सरकारी अधिकारी को मंच से क्यों चेताया

  • March 03, 2025

    नई दिल्ली । महाराष्ट्र (Maharashtra)की एक ग्राम सभा के प्रस्ताव(Gram Sabha proposals) के पक्ष में राज्य सरकार (State government in favor)के मंत्री नीतीश राणे (Minister Nitish Rane)आ गए हैं, जिसमें कहा गया था कि गांव में होने वाली सालाना यात्रा में मुस्लिम व्यापारियों को दुकान लगाने पर रोक होगी। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने गांव के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। साथ ही खंड विकास अधिकारी यानी BDO की तरफ से इस फैसले पर उठाई गई आपत्ति पर चेतावनी भी जारी कर दी है।

    अहिल्यानगर पहुंचे राणे ने BDO को सीधी चेतावनी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘BDO को यह याद रखना चाहिए कि महाराष्ट्र में हिन्दुत्व की सरकार सत्ता में है। भले ही BDO ने मढ़ी ग्राम पंचायत की तरफ से पारित किए गए प्रस्ताव पर रोक लगा दी हो, लेकिन मैं अपील करता हूं कि इस प्रस्ताव को दोबारा पास किया जाए। अगर सभी गांववाले प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर देते हैं, तो BDO कैसे इसे नकार सकते हैं।’


    राणे ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘गांव में हिन्दुत्व समर्थक जाग चुके हैं। ग्राम सभा का फैसला पूरे देश को रास्ता दिखाएगा। अगर हिन्दू धर्म को चुनौती दी जाएगी, तो ऐसे फैसले पूरे महाराष्ट्र में लिए जाएंगे। इससे पहले जिले के पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने भी ग्राम सभा के फैसले का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, ‘ग्राम सभा को प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पास करने का संवैधानिक अधिकार है…। सुप्रीम कोर्ट ने भी ग्राम सभा के अधिकारी को माना है।’

    मुसलमानों के दुकान लगाने पर थी रोक

    22 फरवरी को मढ़ी गांव की ग्राम पंचायत ने एक प्रस्ताव पास किया था, जिसमें 28 फरवरी से शुरू हुई मढ़ी ची यात्रा में मुस्लिम दुकानदारों के स्टॉल लगाने पर रोक लगाई गई थी। प्रस्ताव पास होने के बाद अहिल्यानगर जिला परिषद सीईओ आशीष येरेकर ने BDO शिवाजी कांबले को इस प्रस्ताव की जांच के आदेश दिए थे।

    कांबले ने इस प्रस्ताव को ‘असंवैधानिक’ करार दिया था। उन्होंने कहा था, ‘हमने जांच की है और पाया है कि सरकारी दिशानिर्देशों के तहत नहीं था। इसके अलावा इसमें 116 हस्ताक्षर हैं, जिनमें से 16 की पुष्टि नहीं हो सकी है। साथ ही प्रस्ताव में अन्य कमियां भी हैं…। ऐसे में मैं इस प्रस्ताव को असंवैधानिक करार देता हूं।

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात के सासन गिर में एशियाई शेरों के बीच मनाएंगे विश्व वन्यजीव दिवस

    Mon Mar 3 , 2025
    अहमदाबाद. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गुजरात के सासन गिर (Sasan Gir) में ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day) मनाएंगे. वह आज गिर नेशनल पार्क (National Park)की सफारी करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद सासन और सफारी का यह पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम है. बता दें कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved