img-fluid

हिंदुस्तान यूनिलीवर: डिटर्जेंट और साबुन के दामों में कंपनी ने की 14 फीसदी की बढ़ोतरी

September 08, 2021

नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर(Hindustan Unilever) ने अपने कई उत्पादों के दाम में 3.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी (HUL product price hike) कर दी है. इसकी वजह से सर्फ एक्सेल(surf excel), रिन(Rin) से लेकर लाइफबॉय (Lifebuoy) तक के दाम में इजाफा (Price Hike) हो गया है. ये उत्पाद आम, मध्यमवर्गीय लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर उपयोग किए जाते हैं. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी HUL के सर्फ एक्सेल (Surf Excel) जैसे हाई एंड के उत्पादों के दाम में हुई है. सर्फ एक्सेल ईजी के एक किलो के पैकेट का दाम 100 रुपये से बढ़कर 114 रुपये तक हो गया है.
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से उनके ऊपर दबाव बढ़ रहा है. इसी वजह से हिंदुस्तान यूनिलीवर ने लॉन्ड्री से लेकर स्किन क्लीजिंग कैटेगिरी के उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं. खबरों के अनुसार कंपनी ने डिटर्जेंट और साबुन के दाम में 3.5 से लेकर 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.



इसी तरह छोटे पैकेट वाले उत्पादों में कंपनी ने क्वांटिटी थोड़ी कम करते हुए दाम उतने ही रखे हैं. पाम ऑयल और अन्य कई कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से एफएमसीजी कंपनियां काफी समय से महंगाई का दबाव महसूस कर रही थीं. लेकिन इस बढ़त से अब आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा, क्योंकि बाकी कंपनियां भी निश्चित रूप से दाम बढ़ाने का रास्ता अपनाएंगी. हिंदुस्तान यूनिलीवर देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी है, जिसके व्हील, रिन, लाइफबॉय जैसे उत्पाद हैं.
कंपनी ने व्हील डिटर्जेंट के दाम में 3.5 फीसदी की बढ़त की है. एक किलो व्हील पाउडर का दाम 56 से बढ़ाकर 58 रुपये कर दिया गया है. रिन पाउडर के दाम में भी 8 फीसदी तक की बढ़त की गई है. इसी तरह रिन साबुन के दाम में भी 6.25 फीसदी तक की बढ़त की गई है. लक्स साबुन के दाम में 8 से 12 फीसदी की बढ़त की गई है.

Share:

MP : 90% स्कूलों ने नहीं दी फीस की जानकारी, होगी कार्रवाई

Wed Sep 8 , 2021
कोर्ट के आदेश की अनदेखी भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 90 फीसदी निजी स्कूलों (private schools) ने छात्रों (students) से कितनी फीस वसूली (fees recovery) इस संबंध में जानकारी नहीं दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के आदेश की अवहेलना करने पर शिक्षा विभाग (Education Department) इन सभी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। सुप्रीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved