नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर(Hindustan Unilever) ने अपने कई उत्पादों के दाम में 3.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी (HUL product price hike) कर दी है. इसकी वजह से सर्फ एक्सेल(surf excel), रिन(Rin) से लेकर लाइफबॉय (Lifebuoy) तक के दाम में इजाफा (Price Hike) हो गया है. ये उत्पाद आम, मध्यमवर्गीय लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर उपयोग किए जाते हैं. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी HUL के सर्फ एक्सेल (Surf Excel) जैसे हाई एंड के उत्पादों के दाम में हुई है. सर्फ एक्सेल ईजी के एक किलो के पैकेट का दाम 100 रुपये से बढ़कर 114 रुपये तक हो गया है.
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से उनके ऊपर दबाव बढ़ रहा है. इसी वजह से हिंदुस्तान यूनिलीवर ने लॉन्ड्री से लेकर स्किन क्लीजिंग कैटेगिरी के उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं. खबरों के अनुसार कंपनी ने डिटर्जेंट और साबुन के दाम में 3.5 से लेकर 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved