निवाड़ी । बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Maharaj Dhirendra Shastri) ने कहा कि हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी (Hindus will achieve their Destination), जब नारी नारायणी बन जाएगी (Only when Women become Narayani) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से शुरू हुई बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री की आठ दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा आज निवाड़ी जिले के घुघसी ग्राम में पहुंची, जहां रात्रि विश्राम से पूर्व उन्होंने मंच से आमजन को संबोधित करते हुए कई विवादित बयान दिए।
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा, “हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी, जब नारी नारायणी बन जाएगी।” उन्होंने यह भी दावा किया कि, “मंदिरों में बनी मस्जिदों को फिर से मंदिरों में बदल दिया जाएगा। गीता और रामायण की बातें हर बच्चे से लेकर वृद्ध तक बोलने लगेंगे।” शास्त्री ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति राम पर उंगली उठाए, तो उसकी वही उंगली वापिस उसके मुंह में भर दी जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा, “जब बहन-बेटी कहीं से गुजरें, तो धर्म विरोधी लोग लव जिहाद के नाम पर टेड़ी निगाह से न देखें।”
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, “हिंदू राष्ट्र में रहकर हिंदू राष्ट्र का झंडा फहरा देंगे, तब हिंदुओं को मंजिल मिलेगी।” इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा, “हिंदू जग जाए तो बढ़िया है, नहीं जग जाए तो और बढ़िया है, जल्दी इस्लामिक राष्ट्र बन जाए। हम तो आर-पार के मूड में निकले हैं, या तो गजबा ए हिंद हो जाएगा या भगवा ए हिंद हो जाएगा।”
धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान विवादों में घिर सकता है, क्योंकि उन्होंने धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दों पर तीव्र और कटु बयान दिए । हालांकि, इस तरह के बयानों से कुछ वर्गों में विरोध भी बढ़ सकता है, जबकि उनके समर्थकों का कहना है कि वह सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति की रक्षा की बात कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved