इंदौर। भाजपा कार्यकर्ता एवं बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आज मालवा मिल अनाज मंडी में बजरंगियों ने आज प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई और तय किया गया कि मृतक के परिजन को 1 करोड़ के मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को बजरंगी और हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्टर से मिलने जाएंगे।
मालवा मिल पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर आज सुबह इकट्ठा हुए बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बजरंगी शुभम रघुवंशी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और आगे की रणनीति तैयार की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों के मकान तोड़े जाए और फरार आरोपी को तुरंत पकड़ा जाए। बजरंग दल के राजेश बिंजवे ने बताया कि रविवार को सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता राजबाड़ा पर सुबह 10 बजे इक_ा होंगे और वहां से कलेक्टर से मिलने जाएंगे तथा हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved