पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) में रहने वाले हिंदुओं (Hindu) की बुरी हालत किसी से छिपी नहीं है। आए दिन जबरन धर्मांतरण (Conversion) और मासूम हिंदू बच्चियों (Innocent hindu girls) के साथ जबरन निकाह (Marriage) घटनाएं सुर्खियों में रहती है। इसी तरह हिंदुओं के मंदिरों की हालत ठीक नहीं है, लोगों को मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है और उनको पूजा करने की अनुमति नहीं मिलती है।
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू समुदाय के दो लोगों ने एक प्राचीन शिव मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मी उन्हें दर्शन-पूजा नहीं करने दे रहे हैं।
प्रांत के मनशेरा जिले के गांधियन क्षेत्र में स्थित मंदिर के सुरक्षाकíमयों पर श्याम लाल और सज्जन लाल की ओर से शनिवार को शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन-पूजन करने से रोकना कानून के खिलाफ है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्य और सीनेटर गुरदीप सिंह, विधायिका के सदस्य रवि कुमार और बफा पुलिस थाने के प्रभारी को शिकायतकर्ता बनाया गया है। शिकायतकर्ताओं ने हजारा डिवीजन के पुलिस उप महानिरीक्षक से मामले को सुलझाने और मंदिर में दर्शन-पूजन करने की अनुमति देने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved