img-fluid

‘हिंदुओं वापस जाओ…’ कैलिफोर्निया के BAPS मंदिर में तोड़फोड़, लिखे गए नफरती मैसेज

September 26, 2024

नई दिल्ली. कैलिफोर्निया (California) में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को बुधवार को हिंदू विरोधी मैसेज (Anti-Hindu messages) लिखे गए. अमेरिका (America) में आठ दिनों के अंदर यह दूसरी ऐसी घटना है. BAPS पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि सैक्रामेंटो में उनके मंदिर को ‘हिंदुओं वापस जाओ’ (Hindus go back) मैसेज लिखकर अपवित्र किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट में BAPS ने कहा, “हम शांति के लिए प्रार्थना करते हुए नफरत के खिलाफ एकजुट हैं.”


घृणा अपराध की जांच कर रही पुलिस
सैक्रामेंटो काउंटी के पुलिस अधिकारी ‘हेट क्राइम’ यानी घृणा अपराध की जांच कर रहे हैं। रैंचो कॉर्डोवा क्षेत्र में आर्मस्ट्रांग एवेन्यू पर बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर मौजूद है। सैक्रामेंटो माथेर हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में यह मौजूद है। मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर ‘हिंदुओं वापस जाओ’ लिखा था।

पानी की लाइन को भी काटा
पार्किंग स्थल के सामने लगे साइन बोर्ड पर भारत सरकार का उल्लेख करते हुए टिप्पणी लिखी गई। अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों ने मंदिर से जुड़ी पानी की लाइन को भी काट दिया। यह हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब हाल ही में पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। अमेरिका और कनाडा में हिंदू मंदिरों पर इस तरह के हमले पहले खालिस्तान समर्थकों की ओर से किए जाते रहे हैं।

‘धार्मिक कट्टरता और नफरत के लिए कोई जगह नहीं’
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सीए 06 और सैक्रामेंटो काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाले अमी बेरा ने एक्स पर कहा, ‘सैक्रामेंटो काउंटी में धार्मिक कट्टरता और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं हमारे समुदाय में बर्बरता के इस स्पष्ट कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। हम सभी को असहिष्णुता के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे समुदाय में हर कोई, धर्म की परवाह किए बिना, सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे।’

हिंदुओं को घर जाने के लिए कहा
मानवीय गरिमा, आपसी सम्मान और बहुलवाद को बढ़ावा देने वाले हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाकर किए गए घृणा अपराध का मुद्दा उठाने के लिए बेरी को धन्यवाद दिया। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक्स पर कहा, ‘धन्यवाद बेरा। यह बर्बरता एक हिंदू विरोधी घृणा अपराध है, जो हिंदू मंदिर को निशाना बनाकर किया गया है, जिसमें हिंदुओं को भारत सरकार के साथ जोड़कर संदेश दिया गया है और हिंदुओं को घर जाने के लिए कहा गया है।’

इससे पहले 17 सितंबर को हुई थी घटना
इससे पहले, इस साल 17 सितंबर को न्यूयॉर्क के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की तोड़फोड़ की निंदा की थी और इसे अस्वीकार्य करार दिया था। कई अमेरिकी सांसदों ने न्यूयॉर्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के अनादर की निंदा की और अधिकारियों से जवाबदेही की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने देश में नफरत और हिंसा की बार-बार होने वाली घटनाओं पर भी चिंता जताई। भारतीय-अमेरिकी सांसद थानेदार ने इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा की और जोर देकर कहा कि ‘तोड़फोड़, कट्टरता और घृणा’ के ऐसे कृत्यों की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए।

Share:

'मांग लेता तो सब दे देती... पार्टी तोड़ने की जरूरत नहीं थी'; अजित की बगावत पर सुप्रिया सुले

Thu Sep 26 , 2024
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra)में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections)की सरगर्मियों के बीच एनसीपी संस्थापक शरद पवार की बेटी(Sharad Pawar’s daughter) और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule, MP from Baramati)ने अपने भाई और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर तंज कसा है। उन्होंने मुंबई में आयोजित मीडिया कॉन्क्लेव में कहा कि अगर दादा ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved