इतनी बड़ी संख्या में हिन्दूवादी आ गए कि एक ओर का एमजी रोड और आरएनटी मार्ग बंद करना पड़ा
इंदौर। शहर में लगातार चल रही देश विरोधी गतिविधियों (anti-national activities) के विरोध में आज हिन्दूवादी संगठनों (Hinduist organizations) का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि संगठन ने पहले ही डीआईजी कार्यालय (DIG Office) पर ज्ञापन देने के लिए आज का समय तय किया था, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन (Hinduist organization) के लोग आ गए कि पुलिस का बंदोबस्त भी उनके सामने छोटा पड़ गया। इस कारण एमजी रोड (MG Road) तथा आरएनटी मार्ग (RNT Marg) का एक-एक हिस्सा बंद करना पड़ा। हालात यह थे कि जब संगठन केप्रतिनिधि डीआईजी को ज्ञापन दे रहे थे, तब भी जत्थे-जत्थे रीगल तिराहे ( Regal Tirahe) पर आना जारी थे।
हिन्दू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के बैनर तले आज बड़ी संख्या में हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं को लेकर रीगल तिराहा स्थित डीआईजी ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया। संगठन के विभागाध्यक्ष धीरज यादव (Dheeraj Yadav) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिन्दू जागरण मंच से जुड़े संगठनों के लोग नजर आए। सुबह 9 बजे से ही अपने हाथ में भगवा ध्वज और राष्ट्रीय झंडा (National Flag) लिए जत्थे के जत्थे रीगल तिराहे पर पहुंचना शुरू हुए थे। इसके पहले ही पुलिस ने रीगल तिराहे पहुंचने वाले मार्ग पर बैरिकेड््स लगा दिए थे, ताकि वाहन सहित कार्यकर्ता यहां नहीं पहुंच पाएं। बाद में कार्यकर्ताओं को वहीं वाहन खड़े करवाकर रीगल तिराहे पर आने दिया गया। कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि वे देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों को गोली मारने के नारे लगा रहे थे। शहर में माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में भी अतिरिक्त रूप से पुलिस बल तैनात कर रखा है। 11 बजे डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapuria) ज्ञापन लेने अपने कार्यालय से बाहर आए। उन्हें हिन्दू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) की ओर से ज्ञापन दिया गया और उसमें मांग की गई कि शहर में जो देश विरोधी गतिविधियां चल रही हैं तथा एक वर्ग विशेष द्वारा बार-बार प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है, उसे रोका जाए, नहीं तो हिन्दू संगठन सडक़ों पर आकर आंदोलन शुरू कर देंगे। प्रदर्शन के पहले डीआईजी ऑफिस (DIG Office) पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगा रखा था, लेकिन मंच के कुछ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से बार-बार अनुशासन बरतने की अपील कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved