• img-fluid

    फर्जी बिल महाघोटाले में हिन्दू-मुस्लिम बने भाई-भाई, इंदौर नगर निगम में पेश की कौमी एकता की अनूठी मिसाल

  • May 29, 2024

    • हम भ्रष्टन के भ्रष्ट हमारे… जाति-धर्म से ऊपर उठकर सबने गंगा-जमुनी तहजीब की नजीर के साथ लगाई भ्रष्टाचार की गटर गंगा में डूबकी

    इंदौर। सोशल मीडिया पर भक्त बिरादरी 24 ही घंटे हिन्दू-मुस्लिम करती है और इस समुदाय को पंक्चर पकाने का काम भी न देने की सिफारिश की जाती है, तो दूसरी तरफ नगर निगम के फर्जी बिल महाघोटाले में लिप्त आधी से ज्यादा फर्मों के कर्ताधर्ता मुस्लिम हैं, जिनके खिलाफ पहले निगम ने और फिर पुलिस ने अपनी जांच के चलते एफआईआर दर्ज की है। जबकि अन्य फर्मों के कर्ताधर्ता हिन्दू हैं। यानी एक तरह से महाघोटाला करने में हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई हैं, जिन्होंने नगर निगम में काबिज सत्ता के साथ भ्रष्टाचार की गटर गंगा में डूबकी लगाकर कौमी एकता की नजीर भी प्रस्तुत की है। इधर पुलिस ने स्वच्छ भारत मिशन में हुए फर्जीवाड़े में लिप्त फर्मों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली और जेल से आरोपियों को लाकर पूछताछ की जाएगी। ट्रेंचिंग ग्रउंड में जो 4.69 करोड़ का घोटाला सत्यापित हुआ उसमें किंग कंस्ट्रक्शन, ग्रीन कंस्ट्रक्शन और जाह्नवी इंटरप्राइजेस के कर्ताधर्ताओं पर यह नई एफउआईआर दर्ज की हुई है।

    थाना प्रभारी एमजी रोड विजयसिंह सिसोदिया के मुताबिक ट्रेंचिंग ग्राउंड में तीन फर्मों का फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसके चलते मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सिद्दीकी और राहुल वडेरा के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की है। ये तीनों ही अभी जेल में बंद हैं। कोर्ट की अनुमति से इन्हें जेल से बाहर लाकर पूछताछ की जाएगी। दूसरी तरफ निगम के इस फर्जीवाड़े में एक और खासीयत यह सामने आई कि आधी से ज्यादा फर्में मुस्लिमों की हैं, जिनकी हिन्दू ठेकेदारों के साथ इस भ्रष्टाचार में पूरी हिस्सेदारी रही। यहां तक कि निगम का बर्खास्त बेलदार असलम खाना का भाई ऐहतेशाम उर्फ एजाज खान तो इसमें लिप्त है ही, वहीं उसके कर्मचारी मौसम व्यास के नाम से ईश्वर इंटरप्राइजेस बनाई गई, तो असलम की माँ बिल्किस खान के नाम पर कास्मो इंजीनियरिंग, वहीं मोहम्मद साजिद की न्यू कंस्ट्रक्शन, मोहम्मद सिद्दीकी की ग्रीन कंस्टक्शन, मो. जाकिर की किंग कंस्ट्रक्शन, इमरान खान की क्रिस्टल इंटरप्राइजेस, जाहिद खान की डायमंड, नईम खान की एनएनएंडए एसो., साइबान शेख की हनीइन्फ्रास्ट्रक्चर, वली फेजान शेख की केजीएन इन्फ्रास्ट्रक्चर, तो अल्फा, एवन और मेट्रो कंस्ट्रक्शन के कर्ताधर्ता फरार एजाज खान है।


    दूसरी तरफ क्षीतिज इंटरप्राइजेस की रेणु वडेरा, जाह्नवी इंटरप्राइजेस के राहुल वडेरा, आरएस इन्फ्रास्ट्रक्चर के राजेन्द्र शर्मा, मातोश्री के श्रीकांत भंवर व निगमकर्मी सालवी के बेटे की फर्म गुरुकृपा और निशांत क्रिएशन व अन्य में हिन्दू ठेकेदार हैं। इन सभी ने एकजुट होकर निगम में 125 करोड़ रुपए से अधिक का महाघोटाला किया है। यानी इस भ्रष्टाचार में हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई तो हैं ही, वहीं कौमी एकता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब भी सामने आई। यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले 20 सालों से नगर निगम में भाजपा की ही परिषद् है। यानी महापौर भी भाजपा के और अधिकांश पार्षद भी भाजपा के ही चुनते आए हैं। इस मामले में भाजपा के ही कई बड़े पदाधिकारी भौंचक हैं कि एक तरफ तो रात-दिन हिन्दू-मुस्लिम करते हैं, दूसरी तरफ उन्हीं के साथ संगनमत होकर महाघोटाले किए जा रहे हैं।

    कांग्रेस का आज शाम करेगी गांधी प्रतिमा पर सदबुद्धि कीर्तन
    नेता प्रतिपक्ष चिन्टू चौकसे का कहना है कि जन-धन का हिसाब दो, घोटाले का जवाब दो अभियान के चलते आज शाम रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर सद्बुद्धि प्रार्थना सभा और भजन-कीर्तन किए जाएंगे, जिसमें कांग्रेस के सभी नेता-कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे। सत्य के प्रतीक महात्मा गांधी से इस घोटाले के जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए महापौर और आयुक्त को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की जाएगी।

    Share:

    अक्षय बम और उसके पिता को हाईकोर्ट से मिल गई जमानत

    Wed May 29 , 2024
    इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चर्चित कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bomb) जो ऐन वक्त पर भाजपा (BJP) में शामिल हो गए उनको आज हाईकोर्ट (High Court) से अग्रिम जमानत मिल गई। एक पुराने जमीन विवाद में ट्रायल कोर्ट ने उनके खिलाफ धारा 307 बढ़ाने के आदेश दिए थे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved