बरेली। बरेली (Bareilly) में मीट ( meat) की दुकान (shop) हटाए जाने को लेकर कल भडक़ी हिंसा में पुलिस ने हिंदूवादियों (Hinduists) को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा (beaten)। यहां प्रशासन के आदेश पर नगर निगम की टीम मीट की दुकानें हटाने गई थी। स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम की टीम का विरोध किया। विवाद बढऩे पर यहां बड़ी संख्या में हिंदूवादी भी पहुंच गए। तनाव बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदूवादियों पर लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में स्थानीय भाजपा नेता अंकित शुक्ला घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है।
कल हुई घटना को लेकर इलाके में अब भी तनाव व्याप्त है, जिसको लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि कावड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर मीट और शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved