जबलपुर। वृद्ध महाकाली समिति गड़ा फाटक के विसर्जन चल समारोह के दौरान गत दिवस पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को संस्कारधानी के हिंदूवादी संगठनों ने एकत्रित होकर तहसील चौक से पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे तब ही पुलिस ने समूचे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। समस्त हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सैलाब को पुलिस द्वारा डेडीकेटिंग करते हुए रोका गया, कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई, धक्का-मुक्की और झड़प हुई। सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील चौक में ही रोका और उनसे आगे नहीं बढ़ने का आग्रह किया।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों मांगों को पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिया गया। हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने आश्वासन को स्वीकार करते हुए एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि यदि आश्वासन पर पुलिस प्रशासन खरा नहीं उतरता है तो समस्त हिंदूवादी संगठन पुनः और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी लगाई और कहा कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई निंदनीय हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved