• img-fluid

    हिंदू युवक के गले में पट्टा डाल कुत्ते की तरह घुमाया, मचा हड़कंप, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी

  • June 19, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हड़कंप मच गया है. यहां कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवक को गले में पट्टा डालकर कुत्ता बनाकर घुमाया. मामला सामने आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी पीड़ित पर लगातार धर्मांतरण और मांस खाने का दबाव बना रहे थे. ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. यह भी आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक से लगातार पैसों की भी मांग कर रहे थे.

    पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. दूसरी तरफ, एक आरोपी साहिल की मां शाहिना ने आरोप लगाया कि इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की गई है. इसकी जांच होनी चाहिए. जिसकी गलती है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. वीडियो में मेरा बच्चा है लेकिन वह मारपीट नहीं कर रहा. यह धर्म परिवर्तन का मामला नहीं है. यह सभी लोग साथ उठते-बैठते थे.


    इन धाराओं में मामला दर्ज
    जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं 365, 341, 342, 323, 327, 294, 427, 34 लगाई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खुद ये वीडियो वायरल किया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैंने देखा वो वीडियो. वह बहुत गंभीर किस्म का वीडियो है. मानव का मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. मैंने पुलिस कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए कि इसकी जांच करके सत्यता पता करें. 24 घंटे के अंदर इस पर कार्रवाई करें.

    बीजेपी विधायक ने कहा- हर एंगल पर हो जांच
    विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वीडियो शर्मनाक है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया है. गृह मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मैं भी पुलिस कमिश्नर से आग्रह करूंगा कि इस तरह के अपराध के धार्मिक पहलू की भी जांच की जाए. कहीं हिंदू बेटे-बेटियों को सताने की कहीं गैंग तो नहीं बन गई. नशे का जाल तो नहीं बिछा रही. हर एंगल से इसकी जांच की जाए.

    Share:

    चीन की अमेर‍िका को दो 'टूक', कहा- खुलकर 'ताइवान स्वतंत्रता' का व‍िरोध करे...

    Mon Jun 19 , 2023
    बीजिंग: चीन (China) और अमेर‍िका (America) के बीच कई मुद्दों को लेकर लंबे समय से असहमत‍ि और टकराव की स्‍थ‍ित‍ि बनी हुई है. ऐसे में अमेर‍िका के व‍िदेश मंत्री एंटनी ब्‍ल‍िंकन (Antony Blinken) की चीन की दो द‍िवसीय यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. ब्‍ल‍िंकन की यात्रा का सोमवार दूसरा और अंत‍िम द‍िन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved