नई दिल्ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में फिर एक मंदिर (Temple) में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। कैलिफर्निया के हेवर्ड में एक हिंदू मंदिर (hindu temple) पर भारत विरोधी भित्तिचित्रों से हमला किया गया है। खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani supporters) ने विजय के शेरावाली मंदिर के बाहर भारत विरोधी भित्ति चित्र लगाए हैं। खालिस्तानियों की यह करतूत कैलिफोर्निया में ही स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के दो सप्ताह बाद हुई है। उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी भी हुई थी।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में जानकारी दी है। HAF ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि वे मंदिर के नेताओं के साथ-साथ अल्मेडा पुलिस विभाग के साथ-साथ न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग के संपर्क में हैं।
#Breaking: Another Bay Area Hindu temple attacked with pro-#Khalistan graffiti.
The Vijay’s Sherawali Temple in Hayward, CA sustained a copycat defacement just two weeks after the Swaminarayan Mandir attack and one week after a theft at the Shiv Durga temple in the same area.… pic.twitter.com/wPFMNcPKJJ
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) January 5, 2024
यह नवीनतम घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमलों को दर्शाता है, जिसकी भारत ने कड़ी निंदा की है। पिछले महीने कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र बनाए गए थे। पिछले महीने 23 दिसंबर की घटना में नेवार्क में श्री स्वामीनारायण मंदिर हिंदू मंदिर के बाहर ‘खालिस्तान’ शब्द को अन्य आपत्तिजनक भित्तिचित्रों के साथ साइनपोस्ट पर स्प्रे-पेंट किया गया था। ताजा तोड़फोड़ की घटना में भी मंदिर के बाहर साइन बोर्ड पर खालिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गई हैं।
इससे पहले दिसंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेवार्क मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने तब इस पर चिंता जताते हुए कहा था कि भारत के बाहर के चरमपंथियों और अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा था कि हमारे वाणिज्य दूतावास ने (अमेरिकी) सरकार और वहां की पुलिस के पास उसके बारे में शिकायत दर्ज कराई है। अमेरिकी सरकार ने भी उस घटना पर चिंता जताई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved