• img-fluid

    अमेरिका में फिर से हिंदू मंदिर पर हमला, कैलिफोर्निया में पूजा स्थल पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

  • January 05, 2024

    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में एक बार फिर से हिंदू मंदिर (hindu temple) को निशाना बनाया गया है। कैलिफोर्निया (California) स्थित हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) नारे लिखे गए हैं। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि हाल ही में कैलिफोर्निया के स्वामी नारायण मंदिर (Swami Narayan Temple) पर भी हमला हुआ था और उस दौरान भी मंदिर पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे। कनाडा में भी हाल के समय में कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है।

    कई हिंदू मंदिरों को बनाया गया है निशाना
    ताजा मामले में कैलिफोर्निया के बे एरिया में स्थित हिंदू मंदिर ‘शेरावाली मंदिर’ पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। कुछ ही दिन पहले कैलिफोर्निया के शिव दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन मंदिर समिति से जुड़े लोगों के संपर्क में है। घटना की पुलिस में शिकायत की गई है। कैलिफोर्निया के स्वामी नारायण मंदिर पर हमले की अमेरिका के विदेश विभाग ने निंदा की थी। बयान में कहा गया था कि ‘हम कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमले की निंदा करते हैं। साथ ही हम नेवार्क पुलिस विभाग द्वारा दोषियों को जवाबदेय ठहराने की कोशिशों की भी तारीफ करते हैं।’


    भारत सरकार ने भी जताई नाराजगी
    कैलिफोर्निया में दोनों मंदिरों पर हुए हमले के पीछे खालिस्तान समर्थकों का हाथ माना जा रहा है। भारत ने भी विदेशों में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों की निंदा की। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमलों और भारत विरोधी नारे लिखने की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि कट्टरपंथी और भारत विरोधी तत्वों को भारत से बाहर छूट नहीं मिलनी चाहिए। भारत के अमेरिका में राजदूत ने भी इन घटनाओं को लेकर अमेरिका सरकार के सामने शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल अभी तक दोनों मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि हाल के समय में भारत के बाहर हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने का चलन बढ़ा है। कनाडा में भी कई हिंदू मंदिरों को ऐसे ही निशाना बनाया गया है।

    Share:

    Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने की-बोर्ड में दिया नया AI चैटबॉट बटन

    Fri Jan 5 , 2024
    वाशिंगटन (Washington) । कंप्यूटर निर्माता कंपनियों को यह बटन अपने की-बोर्ड में देने को कहा गया है। करीब तीन दशक से कंपनी ने विंडोज आधारित की-बोर्ड में बड़े बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन अब नया एआई चैटबॉट बटन दायें हाथ पर मौजूद कंट्रोल बटन (सीटीआरएल) की जगह दिया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का बढ़ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved