img-fluid

बागेश्वर सरकार के समर्थन में हिंदू समाज ने निकाली विशाल रैली, फूंका श्याम मानव का पुतला

January 28, 2023

कटनी: मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) के बागेश्वर सरकार (Bageshwar Government) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगे आरोपों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कटनी (Katni) में शनिवार को समस्त सनातनी हिंदू समाज के बैनर तले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra krishna shastri) के समर्थन में विशाल रैली निकालकर आरोप लगाने वालों का विरोध जताया है. समस्त सनातनी हिंदू समाज (Sanatani Hindu Samaj) ने बागेश्वर धाम बाला जी सरकार के पक्ष में रैली निकालकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

समर्थन रैली चार किलोमीटर पैदल (four kilometer walk) चलकर कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां एडीएम को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें श्याम मानव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग भी की गई है. साथ ही समर्थकों ने कलेक्ट्रेट के सामने श्याम मानव का पुतला फूंक कर विरोध जताया.


इसके पूर्व जगह-जगह रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों पर पूजा अर्चना की गई और धर्म समर्थक नारे लगाए गए. रैली में मौजूद लोगों का कहना है कि सनातन धर्म पर जगह-जगह पर लोग कुछ भी उंगली उठा देते हैं. हमारे साधु-संतों के खिलाफ बोला जाता है. जैसे हमारे बागेश्वर बालाजी महाराज के ऊपर बातें उठी. रामचरितमानस पर बात उठी. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौका आने पर उग्र से उग्र आंदोलन की स्थिति बन रही है. जिसमें घर से निकाल कर मारा जाएगा छोड़ा नहीं जाएगा.

रैली में मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग अपने हाथों में भगवा झंडे लहरा कर धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में चल रहे थे. रैली के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. ताकि कहीं कोई विवाद की स्थिति न बने. जगदीश स्वामी मंदिर से शुरू हुई समर्थन रैली ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर रोमोनुज टोप्पो को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया. वहीं इस दौरान श्याम मानव का पुतला भी फूंका.

Share:

बदला गया होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा

Sat Jan 28 , 2023
भोपाल: पश्चिम मध्य रेल के भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) ने हबीबगंज के बाद होशंगाबाद रेलवे स्टेशन (hoshangabad railway station) का नाम बदलकर नर्मदापुरम (narmadapuram) रखा है. बता दें कि होशंगाबाद जिले का पहले ही नर्मदापुरम कर दिया गया था. अब रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है. स्टेशन का नाम बदलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved