img-fluid

हिंदू समाज को हिंसक कहा जा रहा है, ये बहुत गंभीर विषय- राहुल गांधी के बयान पर बोले PM मोदी

July 01, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के बीच जमकर हंगामा हुआ है. उन्होंने एनडीए के सांसदों की ओर इशारा करते कहा कि आप हिंदू नहीं हैं. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सीट से उठकर इस बयान की निंदा की और कहा कि ये विषय बहुत गंभीर है. हिन्दू समाज को हिंसक समाज कहना ठीक नही हैं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है.

राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जो लोग गर्व से हिन्दू कहते हैं क्या वो हिंसक हैं. विपक्ष के नेता को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने हिन्दुओं को हिंसक कहा है. इसके बाद सदन में राहुल गांधी का भाषण और हंगामा जारी रहा. प्रधानमंत्री को दोबारा अपनी सीट से खड़ा होना पड़ा और उन्होंने कहा कि मुझे संविधान ने सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.


इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो मैंने अयोध्या पर बोला है, अनुराग ठाकुरजी अयोध्या की बात कर रहे थे, उस पर बात की है. स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि नीतियों पर बोलिए. किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप करना उचित नहीं है. अगर आपकी पार्टी इसे उचित मानती है तो मुझे कुछ नहीं कहना. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि कुरान में लिखा है कि पैगंबर ने कहा है कि डरना नहीं है. गुरु नानक जी के चित्र में भी आपको अभय मुद्रा दिखेगी. वह भी कहते हैं, डरो मत, डराओ मत. जीजस क्राइस्ट के चित्र में भी अभय मुद्रा है. जीजस ने कहा था कि कोई आपको एक थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल कर दो.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है, हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.

Share:

मुख्यमंत्री की दक्षिण विधानसभा के 6 सरकारी स्कूलों को आदर्श और सुंदर बनाया जाएगा

Mon Jul 1 , 2024
उज्जैन सहित मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प सांसद-विधायकों के गोद लिए सरकारी स्कूल अब होंगे बेहतर, कलेक्टरों को दिए निर्देश उज्जैन। उज्जैन सहित मध्य प्रदेश में सांसद और विधायकों द्वारा गोद लिए सरकारी विद्यालयों की मरम्मत की जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टर को स्कूलों का परीक्षण कर जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved