• img-fluid

    गाजियाबाद में गोवंश का अवशेष मिलने पर हिंदू समाज में आक्रोश, कार्रवाई करने पुलिस को दी 48 घंटे की मोहलत

  • July 22, 2024

    गाजियाबाद (Ghaziabad) । गाजियाबाद (Ghaziabad) में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंदू समाज (Hindu Society) के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जैसे ही लोगों को गोवंश मिलने की जानकारी मिली वे जीटी रोड पर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। लोगों ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए पुलिस को 48 घंटे की मोहलत दी है।

    गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में मोहन नगर के पास रविवार रात गोवंश और कुछ पास अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जोरदार हंगामा किया और जीटी रोड पर जाम लगा दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंचे एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय समेत साहिबाबाद थाना प्रभारी व आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों को समझने का प्रयास किया। करीब दो घंटे के हंगामे और जाम के बाद लोग कार्रवाई के आश्वासन पर हाईवे से हटे। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। इस दौरान ड्यूटी से लौट रहे कामकाजी लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। जीटी रोड के साथ नागद्वार की ओर जाने वाले मार्ग और नागद्वार से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ आने वाले मार्ग पर भी जाम लगा रहा।


    हिंदू परिवार गौ रक्षक के एक पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत में कुछ गोवंशों को बंधक बनाकर रखा गया है।‌‌ वह मौके पर पहुंचे और रविवार रात करीब आठ बजे पुलिस को‌ सूचना दी। आरोप था कि यहां पर उनकी हत्या कर उनके अवशेष भी रखे हैं। पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में गोवंश बंधक मिले और कुछ अवशेष भी मिले। इसके बाद हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही अखंड हिंदू राष्ट्रीय सेना व हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।

    आशीष पाल का कहना था कि यहां लंबे समय से गोहत्या की जा रही है। प्रिंस उपाध्याय ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों से तुरंत जवाब न मिलने पर हंगामा कर रहे कार्यकर्ता उग्र हो गए और रात करीब साढ़े आठ बजे जीटी रोड पर पशुओं के अवशेष लेकर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जीटी रोड पर जाम लगा दिया। इससे मोहन नगर से गाजियाबाद की ओर आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। हंगामा जोरदार होने पर आसपास के थानों की भी पुलिस फोर्स मंगाई गई और एसीपी साहिबाबाद ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया।

    करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान भीषण जाम भी लगा और मोहन नगर से आने वाले मार्ग के साथ गाजियाबाद से मोहन नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी वाहन चालक जाम में फंसे रहे। हंगामा के दौरान हरिद्वार से कावड़ लेकर हरियाणा जा रहे एक कांवड़िया भी रुक गया और हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद वह चला गया।

    24 से 48 घंटे का अल्टीमेटम
    हंगामा होने पर हिंदू परिवार गौ रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता और प्रदेश प्रभारी प्रदीप अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे। प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी। देर शाम को संगठन के करीब 20 लोग मौके पर पहुंचे तो निर्माणाधीन इमारत में तैनात दो गार्डों ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों फरार हो गए। अंदर करीब 35 गोवंश बंधे हुए थे। आरोप है कि दर्जनों गोवंशों के अवशेष भी यहां पर मिले। प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि एसीपी साहिबाबाद ने आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया। 24 से 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन करेंगे। हालांकि जाम खुलने के बाद भी देर रात तक हंगामा चलता रहा।

    साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज‌ की जा रही है। आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। निर्माणाधीन इमारत के बिल्डर से पूछताछ भी सी जाएगी।

    Share:

    J&K: आतंकियों ने फिर किया सेना के कैंप पर हमला, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

    Mon Jul 22 , 2024
    जम्मू (Jammu)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर से आतंकियों (Terrorists) ने सेना के कैंप को निशाना (Targeted army camp) बनाया है. राजौरी में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला (attack on army camp) किया जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. आतंकी हमले में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved