img-fluid

संभल की शाही जामा मस्जिद में किया हिंदू अनुष्ठान, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

  • April 04, 2025

    संभल। यूपी के संभल जिले में मौजूद शाही जामा मस्जिद पहुंचे कुछ लोगों ने हिंदू अनुष्ठान करने का प्रयास किया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग दिल्ली से आए थे। संभल पहुंचने के बाद ये लोग यहां की शाही जामा मस्जिद में पूजा और हिंदू अनुष्ठान का प्रयास करने लगे। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में ले लिया।

    वहीं इस पूरे मामले पर संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, ‘‘तीन व्यक्ति कार से आए थे और उन्हें विवादित स्थल के पास हिरासत में ले लिया गया। उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हें भविष्य में संभल में प्रवेश न करने की चेतावनी भी दी जाएगी।’’


    वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों में से एक सनातन सिंह ने दावा किया, ‘‘हम विष्णु हरिहर मंदिर में हवन और यज्ञ करने दिल्ली से आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। अगर वहां नमाज अदा की जा सकती है, तो हम पूजा क्यों नहीं कर सकते?’’ अन्य आरोपी वीर सिंह यादव ने कहा, ‘‘हम संभल की मस्जिद में अनुष्ठान करने आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया।’’ हिरासत में लिए गए अनिल सिंह ने कहा, ‘‘जब हमें हिरासत में लिया गया, तब हम हरिहर मंदिर में हवन के लिए गए थे।’’

    बता दें कि विवादित स्थल पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा। पिछले साल 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी।

    Share:

    Bangkok BIMSTEC Summit: Mohammad Yunus seen standing next to PM Modi on the stage

    Fri Apr 4 , 2025
    Bangkok: Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh Chief Advisor Mohammad Yunus may meet today on the sidelines of the BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) Summit in Bangkok, the capital of Thailand. However, so far there has been no official announcement from both the countries regarding any such meeting. If […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved