• img-fluid

    पाकिस्‍तान से आए हिंदू शरणार्थियों को इन राज्‍यों में मिलने लगी नागरिकता, जानें CAA की प्रक्रिया

  • May 30, 2024

    दिल्‍ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government)ने नागरिकता अधिनियम (Citizenship Act) के तहत पश्चिम बंगाल(West Bengal), हरियाणा (Haryana)और उत्तराखंड(Uttarakhand) में भी नागरिकता (Citizenship)देने की शुरुआत कर दी है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इसके तहत राज्य से प्राप्त आवेदनों के पहले समूह को बुधवार को पश्चिम बंगाल राज्य की अधिकार प्राप्त समिति ने नागरिकता प्रदान की। इसी प्रकार, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों की अधिकार प्राप्त समितियों ने भी नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 के अंतर्गत अपने-अपने राज्यों में आवेदकों के पहले समूह को नागरिकता प्रदान की गई है।

    इससे पहले, 15 मई 2024 को केंद्रीय गृह सचिव ने नई दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना के बाद दिल्ली की अधिकार प्राप्त समिति द्वारा प्रदान किए गए नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट आवेदकों को सौंपा था।


    भारत सरकार ने 11 मार्च 2024 को नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया था। नियमों में आवेदन करने के तरीके, आवेदनों को जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) द्वारा जांचने की प्रक्रिया और राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (ईसी) द्वारा जांच के बाद नागरिकता प्रदान करने के तरीके निर्धारित किए गए हैं।

    आवेदनों की जांच पूरी तरह से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाती है। इन नियमों के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हुए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों से संबंधित व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्होंने धर्म के आधार पर उत्पीड़न या ऐसे उत्पीड़न के डर से 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया था।

    Share:

    सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता शशि थरूर के असिस्टेंट दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्‍ट, जांच शुरु

    Thu May 30 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। केरल के तिरुवंतपुरम (Thiruvananthapuram)से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर(Congress MP Shashi Tharoor) के असिस्टेंट (Assistant)को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport)पर गिरफ्तार (Arrested)किया गया है। ऐसी जानकारी है कि मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है। उन पर तय सीमा से ज्यादा सोना रखने का आरोप है। वह दुबई से लौट रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved