नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (minority hindu community) के खिलाफ बीते कुछ दिनों से हो रही हिंसा के बाद पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा (Hindus leave Bangladesh) को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
बता दें कि हाल ही ताजा हिंसा में अब तक 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घरों को आग के हवाले कर दिया है। हाली ही में दुर्गा पूजा के दौरान यह ताजा हिंसा कथित तौर पर कुरान को अपमानित करने के कारण भड़की, लेकिन आज हम चर्चा इस मुद्दे पर करेंगे कि आखिर क्यों बांग्लादेश में हिंदुओं को दोयम दर्जे की जिंदगी गुजारनी पड़ती है और उनकी संख्या लगातार क्यों कम हो रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश(Bangladesh) में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के बाद अब हिंदुओं की घटती आबादी की खबरें भी आने लगी हैंफ ब्रिटिश काल, पाकिस्तान से अलग होने और मौजूदा वक्त में हिंदुओं की आबादी के आंकड़ों में काफी अंतर दिखाई पड़ता है। बांग्लादेश ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स की मानें तो वहां तो हिंदुओं की आबादी लगातार घट रही है। कभी बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 33 फीसदी के आसपास थी जो अब घटकर 6 फीसदी पर पहुंच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved