• img-fluid

    INDORE में हिंदू संगठनों का पठान को लेकर विरोध, दर्शकों को भगाया, पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही हंगामा

  • January 25, 2023

    इंदौर। इंदौर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान (shahrukh khan and deepika padukone movie pathan) को लेकर भारी विरोध देखने में आ रहा है, इंदौर के पॉश इलाके में स्थित सपना संगीता मल्टीप्लेक्स (Sapna Sangeeta Multiplex) में शाहरुख की फिल्म पठान के पहले शो की स्क्रिनिंग होना थी, इसके लिए पहले बुकिंग कर चुके दर्शक जब शो देखने पहुंचे तो वहां हिंदूवादी संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारी हंगामा किया, जिसके बाद संचालकों ने शो रद्द करने का निर्णय लिया। जब सपना संगीता मल्टीप्लेक्स के बाहर ये हंगामा चल रहा था तब पुलिस (Police) भी मूकदर्शक बनकर देखती रही।


    आपको बता दें कि शाहरुख की इस फिल्म को लेकर शुरु से ही विवाद देखने में आ रहा था, इस फिल्म के एक गाने को बेशर्म रंग को लेकर विवाद गहरा गया था, इस गाने मे दीपिका ने केसरिया रंग की बीकनी में डांस किया है, इसे लेकर हिंदू संगठनों और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भी विरोध दर्ज करवाया था।

    पहली हिंदी फिल्म जिसके सबसे ज्यादा टिकट बिके

    आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसकी एडवांस बुकिंग में 5.56 लाख टिकट बिके हैं, यह टिकट सिर्फ पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस जैसे नेशनल चैन मल्टीप्लेक्स की हैं। हालांकि, हिंदी डब वर्जन में ‘बाहुबली 2’ अब भी टॉप पर है।  ‘बाहुबली 2’ की एडवांस बुकिंग में 6.50 लाख बिके थे, जबकि ‘केजीएफ 2’ की 5.15 लाख एडवांस टिकट बुकिंग हुई थी।

    250 करोड़ की लागत से बनी फिल्म पठान

    ‘पठान’ यशराज फिल्म्स की एक बड़े बजट की फिल्म है, यह फिल्म 250 करोड़ रुपए में बनी है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। जबकि दीपिका पादुकोण को फिल्म के लिए 15 करोड़ और जॉन अब्राहम को 20 करोड़ रुपए फीस मिली है।

    अन्य मल्टीप्लेक्स में भी कैंसल करना पड़े शो

    सपना-संगीता के साथ शहर के अन्य मल्टीप्लेक्स में सुबह बजरंग दल के विभिन्न कार्यकर्ता फिल्म का विरोध करने पहुंच गए। कई मल्टीप्लेक्स में पहले शो के शुरू होने की तैयारी लगभग पूरी हो गई थी, लेकिन संगठन के विरोध के लिए पहुंचने के बाद मल्टीप्लेक्स में शो कैंसल करना पड़े। यहां सुरक्षा के लिए लगाई पुलिस भी हंगामे के कारण कुछ नहीं कर पाई। फिल्म देखने आए लोग भी विरोध देखते हुए लौट गए।

    विरोध नहीं करने का था ऐलान

    विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कहा था कि फिल्म से विवादित गाना और दृश्य हटा दिए गए हैं। इसलिए अब फिल्म का विरोध करने का कोई औचित्य नहीं है। इसके बावजूद आज फिल्म का प्रदर्शन होते ही फिल्म का विरोध किया गया।

    Share:

    इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, PTI नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार, पूर्व पाक PM भी हो सकते हैं अरेस्ट!

    Wed Jan 25 , 2023
    लाहौर (Lahore) । पाकिस्तान में आर्थिक (Pakistan Economic Crisis) तंगी से हालत खराब है. इस बीच राजनीतिक उथल-पुथल भी खूब हो रही है. अब बड़ी खबर यह सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और इमरान खान (Imran Khan) सरकार में मंत्री रह चुके फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry Arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved