बुरहानपुर। इस समय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है। इसी दौरान उन्होंने वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जमकर विरोध होने लगा है।
बता दें कि हिंदू संगठनों ने बुरहानपुर के कोतवाली थाने पहुंचकर राहुल पर एफआईआर कराने का आवेदन भी दिया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कमल टॉकीज तिराहे पर एकत्रित होकर राहुल गांधी के द्वारा वीर सावरकर पर दिए विवादित बयान के विरोध में हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं बुरहानपुर में वीर सावरकर को लेकर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर पर वीर सावरकर और राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई है, जिसमें बीजेपी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेई द्वारा सावरकर को लेकर की गई पंक्तियों का उल्लेख है। साथ ही पोस्टर में यह भी पूछा गया है कि सावरकर का मतलब यह है तो राहुल का मतलब क्या हुआ। राहुल गांधी पर तंज कसता पोस्टर बुरहानपुर शहर में लगा हुआ है। विरोध प्रदर्शन करने के पश्चात सभी हिंदू संगठन सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन से राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल एफआईआर करने का निवेदन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved