img-fluid

56 दुकान पर अश्लील कपड़े पहने युवती के वीडियो को लेकर हिंदूवादी संगठन की चेतावनी

September 25, 2024

  • अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा, पुलिस ऐसे कृत्यों पर रोक लगाए

इंदौर। 56 दुकान और मेघदूत चौपाटी पर एक युवती द्वारा अशालीन कपड़ों में वायरल किए गए वीडियो के मामले में हिन्दूवादी संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे कृत्यों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। कल युवती का वीडियो वायरल होता रहा। लोगों ने इस वीडियो को इंदौर की संस्कृति को बदनाम करने की साजिश बताया है। इस वीडियो में एक युवती पहले 56 दुकान पर अंदरूनी वस्त्र पहनकर निकली है, जो अश्लीलता की श्रेणी में आता है, वहीं यही युवती मेघदूत चौपाटी पर भी सरेआम इसी तरह घूम रही है और उसके साथ उसका वीडियो बना रहे हैं।

बाद में यह वीडियो उसने अपनी आईडी पर वायरल कर दिया। इसको लेकर कल दिनभर शहरभर में प्रतिक्रिया चलती रही। इस मामले में हिन्दूवादी नेता राजपाल जोशी ने पुलिस आयुक्त को एक शिकायत की है, जिसमें इस प्रकार की हरकत पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। जोशी ने कहा कि ये कृत्य महिला स्वतंत्रता एवं सशक्तिकरण की अवधारणा को धता बताने वाला है। इससे पूरा समाज शर्मसार है। इससे मेरी भावनाओं भी ठेस पहुंची है। समाज में इस प्रकार की जहर खोलने वाली साजिश को रोकना चाहिए। अगर युवती और उसके साथियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो समस्त हिन्दू समाज के साथ चरणबद्ध आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।


युवती ने दोबारा वीडियो वायरल किया
उधर युवती ने दोबारा एक वीडिया वायरल किया है, जिसमें वह कह रही कि मैंने कुछ एक्स्ट्रा नहीं किया है, जिसे तकलीफ है, वह मेरे एड्रेस पर आकर मिले। उसने आरोप लगाया है कि चैनल वाले व्यूज के लिए उसके वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्राह्मण परिषद की महिला विंग भी इस मामले में तुकोगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराने वाली है।

Share:

शहर में आज पहली बार बड़ा धार्मिक मार्च, राजनीतिक दल भी शामिल

Wed Sep 25 , 2024
तिरुपति मामले में कई सामाजिक संस्थाओं ने भी मार्च में आने की अपील की इंदौर। शहर में आज पहली बार बड़ा धार्मिक मार्च निकाला जा रहा है। इस मार्च में साधु-संतों के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठन के लोग भी शामिल हो रहे हंै। मामला तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद में चर्बी मिलाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved