img-fluid

आदिपुरुष में सैफ के लुक पर भड़की हिंदू महासभा, माथे पर तिलक नहीं…बताया ‘आतंकी खिलजी’

October 04, 2022

नई दिल्ली । फिल्म आदिपुरुष का टीजर(Adipurush teaser) जब से आया है इस पर विवाद (Conflict) शुरू हो गया है. सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म के टीजर में दिखे VFX को सोशल मीडिया यूजर्स ने खराब बताया. साथ ही इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म लाइव एक्शन की जगह एनिमेटेड लग रही है. इसके अलावा सैफ अली खान के रावण अवतार (Ravana Avatar) को भी पसंद नहीं किया जा रहा है.

सैफ के रावण अवतार पर उठे सवाल
अब अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लुक की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में दक्षिण भारत की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे आतंकी खि‍लजी या चंगेज खान या औरंगजेब (Genghis Khan or Aurangzeb) है. माथे पर ना हीं तिलक है ना ही त्रिपुंड. हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं.’



इसके अलावा बीजेपी की प्रवक्ता और मालविका (malvika) ने भी आदिपुरुष के बारे में बात की है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखा, ‘वाल्मीकि के रावण, इतिहास के रावण, लंकाधिपति, महाशिव(History of Ravana, Lankadhipati, Mahashiva) के भक्त जो 64 कलाओं में माहिर थे. जिन्होंने 9 ग्रहों को अपने सिहांसन में जड़वाया था. थाईलैंड के लोग कितनी खूबसूरती से रामायण (Ramayana) के लिए नाचते हैं. तो फिर इस कार्टून को बनाने की क्या जरूरत थी. मैं मानती हूं कि ये सही में तैमूर का पिता है. बॉलीवुड के लोग कितने बेवकूफ हैं. थोड़ी सी रिसर्च भी नहीं कर सकते.’

मालविका का पोस्ट
आदिपुरुष के टीजर में सैफ अली खान का लुक एकदम अलग नजर आया है. यहां रावण के अवतार में सैफ के बाल छोटे हैं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है और काफी खूंखार नजर आ रहे हैं. पुष्पक विमान के बजाए सैफ को चमगादड़ जैसे दिखने वाले जीव पर उड़ते दिखाया गया है. उनका लुक सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. ट्विटर पर उनके लुक का मजाक तो बन ही रहा है, साथ ही यूजर्स का कहना है कि वह रावण के लुक को देखने के लिए काफी निराश हैं.

VFX पर उड़ा मजाक
स्वामी चक्रपाणि के अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सैफ अली खान के रावण अवतार की तुलना खिलजी से की है. यूजर्स का कहना है कि डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म का रावण असली रामायण की कहानी के रावण से बिल्कुल अलग है. आदिपुरुष के टीजर में सिखाई गई लंका भी लोगों को पसंद नहीं आ रही है. इसके VFX भी कार्टून जैसे हैं. यूजर्स का कहना कि यह टीजर इतना एनिमेटेड लग रहा है कि इसके सैटेलाइट राइट्स को पोगो खरीदेगा और अपने चैनल पर कार्टून मूवी के तौर पर दिखाएगा.

डायरेक्टर ओम राउत की यह फिल्म रामायण की गाथा पर आधारित है. इसमें प्रभास, राम के रोल में नजर आएंगे. कृति सेनन, सीता के रोल में, सनी सिंह निज्जर, लक्ष्मण के रोल में, सैफ अली खान, रावण के रोल में और एक्टर देवदत्ता नागे, हनुमान के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.

Share:

फेस्टिव सीजन में लगेगा महंगाई का एक और झटका! फिर बढ़ सकते हैं CNG के दाम

Tue Oct 4 , 2022
नई दिल्ली. महंगाई की मार (Effect of inflation) झेल रहे आम जनता को एक और झटका लग सकता है. दरअसल, नैचुरल गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि (record growth) के बाद सीएनजी (CNG) 8 से 12 रुपये प्रति किलो महंगी (expensive) हो सकती है जबकि रसोई गैस (LPG) के भाव में 6 रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved