img-fluid

हिंदू नेता ने नारायण राणे का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा की

August 26, 2021


वाराणसी। विश्व हिंदू सेना (Vishwa Hindu Sena) के अध्यक्ष अरुण पाठक (Arun Pathak) ने फेसबुक और ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) का सिर कलम करने (Beheading) वाले को 51 लाख रुपये (51 lakh rupees) का इनाम देने की घोषणा (Announces reward) की है।


पाठक भेलूपुर थाने में दर्ज मामले में वांछित है, लेकिन पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है। अरुण पाठक ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नारायण राणे की अस्थियों को काशी में विसर्जित नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा यह बालासाहेब ही थे, जिन्होंने नारायण राणे को शिव सैनिक बनाया और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए, राणे ने बालासाहेब के बेटे पर हमला किया। इस बीच, वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

वाराणसी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर चिपकाने के मामले में कथित तौर पर तीन महीने से फरार चल रहे पाठक ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर यह विवादित बयान दिया है।

Share:

तालिबान और पंजशीर घाटी के लड़ाके एक दूसरे पर हमला नहीं करने पर सहमत

Thu Aug 26 , 2021
काबुल। तालिबान (Taliban) और नॉर्दन अलायंस (Northern Alliance) ने गुरुवार को एक बड़े घटनाक्रम में एक-दूसरे पर हमला नहीं करने (Not to attack each other) पर सहमति (Agree) जताई है। तालिबान और नॉर्दन अलायंस के दो प्रतिनिधिमंडलों के बीच अफगानिस्तान के परवान प्रांत के चरिकर में पिछले दो दिनों से बैठकें हो रही हैं। सूत्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved