• img-fluid

    Pakistan में सुरक्षित नहीं हिन्‍दू, अब पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या

  • March 21, 2021

    नई दिल्ली। पाकिस्तान(Pakistan) में हिन्‍दुओं को लगातार निशाना बनया जा रहा है। आए दिन हत्‍या और अत्‍याचार की खबरें सामने आ रही है। पाकिस्‍तान(Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Province) में पत्रकार अजय लालवानी (Journalist Ajay Lalwani) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. पत्रकार की हत्या उस वक्त की गई, जब वह नाई की दुकान पर बाल कटवा रहे थे. दो बाइक और एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर (firing) लालवानी को मौत के घाट उतार दिया.

    अजय लालवानी(Ajay Lalwani) एक लोकल न्यूज चैनल(Local News Channel) और उर्दू भाषा(Urdu Language) के अखबार ‘डेली पुचानो’ (Deli puchano) में रिपोर्टर(reporter) थे. वह सुक्कुर शहर में नाई की दुकान में आए थे, तभी हमलावरों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. घायल हालत में लालवानी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पेट, बांह और घुटने में गोली लगने से उनकी मौत हो गई.


    खबरों के मुताबिक, अजय लालवानी के पिता दिलीप कुमार ने कहा कि उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने पुलिस के उस दावे को खारिज भी कर दिया कि निजी दुश्मनी के चलते उनके बेटे की हत्या हुई. इस वारदात की जांच करते हुए पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इस वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

    वहीं, पत्रकार अजय लालवानी की हत्या की निंदा करते हुए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (MNA) में हिंदू मेंबर लालचंद मल्ही ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है. पत्रकारों के एक समूह ने भी लालवानी की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. लालवानी के अंतिम संस्कार के बाद एक मार्च भी निकाला गया.

    अंतिम संस्कार में लालवानी के रिश्तेदारों, दोस्तों और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ कराची, खैरपुर, शिकारपुर, लरकाना, सुक्कुर और अन्य शहरों के पत्रकार भी शामिल हुए.

    बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं. पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है. इसी सिंध प्रांत में ही हिंदू पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    Share:

    Corona crisis: अमेरिका में तेजी से हो रहीं मौतें, संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ पहुंचने की ओर

    Sun Mar 21 , 2021
    वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Global pandemic corona virus) कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.41 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका (America) में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.97 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved