• img-fluid

    पाकिस्‍तान में हिन्‍दुओं की स्थिति दयनीय, मंदिर में फिर मिली हिंदू बच्‍ची की लाश

  • July 25, 2023

    पाकिस्तान (Pakistan)। पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति दयनीय (The situation of Hindus in Pakistan is miserable) होती जा रही है। नाबालिग हिंदू लड़की (Minor Hindu Girl) को उठाकर दोगुने उम्र के शख्स से निकाह करा देना. महिलाओं से दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर देना और स्कूल-कॉलेज जाती लड़कियों का अपहरण कर लेना वहां आम है।

    डकैत की धमकी के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं की हत्याओं के दो मामले सामने आए हैं। पहली घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के राजोखानई इलाके की है। यहां हिंदू मंदिर से सात साल की हिंदू लड़की की लाश बरामद की गई है. लड़की के परिवार के मुताबिक वह 23 जुलाई की शाम से लापता थी. लड़की के लापता होने के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।



    बच्ची के पिता ने बताया कि उन्हें हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार होने की भी आशंका है. हालांकि, पुलिस फिलहाल दुष्कर्म की बात से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि बलात्कार या छेड़छाड़ की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकती है! दूसरी घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सामने आई है. यहां रहीम यार खान तहसील के सहार गांव में एक 20 साल के हिंदू लड़के आकाश कुमार भील की लाश खेतों में मिली है. आकाश की शादी अप्रैल 2023 में ही हुई थी। वह 16 जुलाई से लापता थाय. शुरू में पुलिस ने आकाश के दोस्त अकमल भट्टी को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया था, लेकिन सबूतों की कमी का हवाला देकर 23 जुलाई को उसे छोड़ दिया गया।

    अब पुलिस आकाश की मौत को अज्ञात लोगों द्वारा की गई हत्या मान रही है. आकाश के माता-पिता और पत्नी को अकमल पर शक है. उनका यह आरोप है कि पुलिस ने अकमल को छोड़ने के बदले उससे पैसे लिए हैं।

    बता दें कि हाल ही में सीमा के पाकिस्तान से भागकर भारत आने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा है। हाल ही में पाकिस्तानी डकैत रानो शार ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर सीमा को वापस नहीं भेजा गया तो पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले किए जाएंगे। उसने सिंध के रेहरकी दरबार पर भी अटैक करने की धमकी दी थी।

    Share:

    आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इंदौर से ट्रेनें ढूंढने पर लक्ष्मीबाई नगर की ट्रेनें भी दिखाएगा

    Tue Jul 25 , 2023
    इन्दौर (Indore)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर अब यदि यात्री इंदौर आने-जाने वाली ट्रेनें सर्च करेंगे, तो उन्हें लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेनों के विकल्प भी दिखाई देंगे। अब तक ऐसा नहीं होता था, जिससे कई अनजान यात्री परेशान होते थे। अब यह बड़ी परेशानी दूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved