उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड (Rajasthan’s Udaipur Massacre) के बाद एक बार फिर चर्चा में इस बार किसी भेदभाव को लेकर नहीं बल्कि आपसी भाईचारा को लेकर चर्चा में है। उदयपुर के हाथी पोल इलाके में गत दिवस मोहर्रम जुलूस (muharram procession) के दौरान अचानक ताजिये के ऊपरी हिस्से में आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। गली में रह रहे हिंदू परिवारों ने फौरन आग पर काबू पाकर सांप्रदायिक सद्भाव का एक मिसाल पेश किया।
आपको बता दें कि उदयपुर के पलटन मस्जिद के आखिरी ताजियों का जुलूस शहर के हाथीपोल इलाके में संकरी गलियों से गुजर रहा था। तभी 25 फुट ऊंचे एक ताजिये के ऊपरी हिस्से में मामूली आग लग गई। गली की तीसरी चौथी मंजिल पर रहने वाले हिंदू परिवारों ने जैसे ही आग देखी उन्होंने ऊपर से पानी डालकर आग बुझाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved