• img-fluid

    हिन्दू इको सिस्टम टीम की पहल

  • April 06, 2022

    • मास्टर कॉलोनी स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान

    आगर मालवा। हिंदू इको सिस्टम की टीम ने माह के प्रथम रविवार को अपने मंदिर स्वच्छता अभियान में नगर के मास्टर कॉलोनी स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जाकर सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के तहत हिंदू इकोसिस्टम के सदस्यों के साथ बजरंग दल के द्वारा भी मंदिर परिसर में साफ-सफाई की वहीं गंदगी और वहां अव्यवस्था को दूर किया और लोगों से मन्दिर को प्लास्टिक मुक्त रखने का आव्हान किया। गौरतलब है कि हिंदू ईको सिस्टम की टीम ने प्रत्येक माह के पहले रविवार को नगर के किसी भी 1 मंदिर का चयन कर, वहां स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन में धीरे-धीरे अब युवा जुड़ते जा रहे हैं। सकारात्मक सोच के साथ युवाओं ने इस धार्मिक कार्य को किया है, जिसकी नगर में प्रसंसा भी हो रही है।


    टीम के दीपक शर्मा, विकास दुबे ने बताया कि वर्तमान युग में युवा पीढ़ी हिंदू संस्कृति से दूर होती जा रही है, हिंदू संस्कृति से युवाओं जोडऩे और उनमें हिंदू संस्कृति का ज्ञान बढाने के उद्देश्य से टीम सदस्य मंदिरों में सफाई अभियान चला रही है। जिससे युवा मंदिरों में वहां के वातावरण से भी वाकिफ हो रहे है। इस अवसर पर इस अवसर पर दीपक शर्मा, दुर्गेश जायसवाल, राजतिलक प्रजापति, मुकेश परमार, कुलदीप शर्मा, रोहित माली, लक्ष्मीनारायण उनियारा, लेखराज माली, प्रीतम शर्मा, कुंदन पटेल, राहुल परमार, सागर तंवर, नरवर सिंह तंवर, कमल भटोदरा, ओम प्रकाश वर्मा, विकास दुबे, आशीष गोस्वामी, मुकेश परमार, अमित गोयल, राहुल अजमेरा, जितेंद्र माली, आनंद मूंदड़ा, राहुल माली, वैभव सोनी सहित टीम के सदस्यों ने मौजूद होकर श्रमदान किया।

    Share:

    गांजा मादक पदार्थ की तस्करी करते 9 किलो 950 ग्राम गांजा सहित राजस्थान क्षेत्र के 2 आरोपी गिरफ्तार

    Wed Apr 6 , 2022
    आगर मालवा। गांजे की तस्करी कर ला रहे राजस्थान के दो आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने 9 किलो 950 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राकेश सगर के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के तस्कारों के विरुद्ध अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved