कराची (karachi)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh province of Pakistan) में सितंबर के प्रारंभ में डकैतों द्वारा अगवा किये गये पांच लोगों में शामिल तीन हिंदू व्यक्ति घर लौट आये हैं।
मीडिया खबारों की माने तो अगवा किए गए 5 लोगों में से 3 हिंदू सुरक्षित अपने घर आ गए हैं. स्थानीय मीडिया में बुधवार को यह खबर दी गई. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत के काशमोर जिले में इस साल सितंबर की शुरुआत में अपहरण की कई घटनाएं हुई थीं. डकैतों ने मुखी जगदीश कुमार, सागर कुमार, जयदीप कुमार, डॉ. मुनीर नाइज और मुश्ताक अली ममदानी को अगवा कर लिया था।
इस तरह की लगातार घटनाओं से परेशान स्थानीय हिंदुओं (Pakistani Hindu) ने बंधकों को मुक्त कराने के लिए कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था, जिससे स्थानीय प्रशासन इस घटना पर जा सके और वह कार्रवाई करे. भारत ने हिंदुओं के अपहरण पर पाकिस्तान से विरोध जताया, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार हरकत में आई और उसने डकैतों से संपर्क साधने की कोशिश शुरू की.
पांचवे बंधक का कोई पता नहीं
सागर के भाई सुनील (Pakistani Hindu) ने बताया कि काशमोर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहल खोसो मंगलवार देर रात उसे घर लेकर आए. अगवा किए गए पांचवें व्यक्ति मुश्ताक अली ममदानी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. सूत्रों के अनुसार बंधकों की रिहाई के बदले में प्रशासन ने डकैतों के साथ क्या डील की, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved