img-fluid

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डकैतों द्वारा अगवा किया हिंदू नागरिक घर लौट आया

September 21, 2023

कराची (karachi)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh province of Pakistan) में सितंबर के प्रारंभ में डकैतों द्वारा अगवा किये गये पांच लोगों में शामिल तीन हिंदू व्यक्ति घर लौट आये हैं।

मीडिया खबारों की माने तो अगवा किए गए 5 लोगों में से 3 हिंदू सुरक्षित अपने घर आ गए हैं. स्थानीय मीडिया में बुधवार को यह खबर दी गई. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत के काशमोर जिले में इस साल सितंबर की शुरुआत में अपहरण की कई घटनाएं हुई थीं. डकैतों ने मुखी जगदीश कुमार, सागर कुमार, जयदीप कुमार, डॉ. मुनीर नाइज और मुश्ताक अली ममदानी को अगवा कर लिया था।

इस तरह की लगातार घटनाओं से परेशान स्थानीय हिंदुओं (Pakistani Hindu) ने बंधकों को मुक्त कराने के लिए कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था, जिससे स्थानीय प्रशासन इस घटना पर जा सके और वह कार्रवाई करे. भारत ने हिंदुओं के अपहरण पर पाकिस्तान से विरोध जताया, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार हरकत में आई और उसने डकैतों से संपर्क साधने की कोशिश शुरू की.



डकैतों ने सवा महीने बाद छोड़ा
रिपोर्ट के अनुसार 4 सितंबर को अपहर्ताओं के साथ मुठभेड़ के बाद मुखी जगदीश कुमार और जयदीप कुमार को डकैतों के चंगुल से छुड़ा लिया गया था. इसके एक दिन बाद डॉ. मुनीर नाइज को भी ढूंढ़ लिया गया. वहीं चौथे बंधक सागर कुमार इस मंगलवार (Pakistani Hindu) को डकैतों के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर लौट आए. उन्हें 9 अगस्त को अगवा किया गया था और करीब सवा महीने बाद उसे छोड़ा गया.

पांचवे बंधक का कोई पता नहीं

सागर के भाई सुनील (Pakistani Hindu) ने बताया कि काशमोर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहल खोसो मंगलवार देर रात उसे घर लेकर आए. अगवा किए गए पांचवें व्यक्ति मुश्ताक अली ममदानी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. सूत्रों के अनुसार बंधकों की रिहाई के बदले में प्रशासन ने डकैतों के साथ क्या डील की, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Share:

फिर 100 डॉलर के पार पहुंच सकता है कच्चा तेल, महंगाई का बना रहेगा दबाव

Thu Sep 21 , 2023
नई दिल्ली। कच्चा तेल फिर 100 डॉलर के पार जा सकता है। गोल्डमैन सैश ने यह अनुमान जताते हुए कहा, मांग में उछाल और ओपेक सहित अन्य देशों में आपूर्ति प्रतिबंधों के कारण क्रूड के दाम में तेजी आ सकती है। इससे महंगाई पर दबाव बना रहेगा। जून मध्य से अब तक क्रूड 30% से अधिक बढ़कर 95 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved