img-fluid

एयरलाइंस में ‘हिंदू’ और ‘मुस्लिम भोजन’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

August 29, 2024

नई दिल्ली. विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) में परोसे गए खाने (food) का मामला सोशल मीडिया (social media) पर तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है. दरअसल पत्रकार आरती टिक्कू सिंह (Journalist Aarti Tikku Singh) ने हाल ही में विस्तारा में यात्रा करने के दौरान मिलने वाले सभी शाकाहारी भोजन को “हिंदू भोजन” (“Hindu food”) और चिकन फूड को “मुस्लिम भोजन” (‘Muslim food’) के रूप में लेबल करने का आरोप लगाया और एयरलाइन पर खाने (Food) को सांप्रदायिक बनाने का आरोप लगाया.


उन्होंने एयरलाइन से पूछा, “आपको किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं?” टिक्कू ने विस्तारा पर लोगों पर खाने के विकल्प थोपने का आरोप लगाया और पूछा: “क्या अब आप उड़ान में सब्जियों, चिकन और यात्रियों को भी सांप्रदायिक बनाने जा रहे हैं?”

टिक्कू का पोस्ट

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आपकी उड़ानों में शाकाहारी भोजन को “हिंदू भोजन” और चिकन भोजन को “मुस्लिम भोजन” क्यों कहा जाता है? आपको किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं? आप लोगों पर फूड के विकल्प क्यों थोप रहे हैं? आपको ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? क्या अब आप विमान में सब्जियों, चिकन और यात्रियों को भी सांप्रदायिक बनाने जा रहे हैं? मैं इस खराब व्यवहार से इतनी हैरान थी मैंने आपके आदेश की अवहेलना करने के लिए दोनों फूड बुक कर लिए.’

उन्होंने इस मामले को लेकर नागर विमानन मंत्रालय से भी एक्शन लेने की अपील की. इस दौरान टिक्कू ने श्रीनगर से जम्मू तक की अपनी टिकट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिख रहा है कि उन्होंने छोटी अवधि की उड़ान के लिए एक “हिंदू भोजन” और एक “मुस्लिम भोजन” बुक किया था.

लोगों की प्रतिक्रिया
कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने टिक्कू को बताया कि एयरलाइन फूड कोड विस्तारा द्वारा तय नहीं किए जाते हैं, बल्कि इंडस्ट्री में मानकीकृत होते हैं. एवियलाज कंसल्टेंट्स के सीईओ संजय लाजर ने लिखा, “सामान्य विमानन भाषा में, हिंदू भोजन (HNML) जरूरी नहीं कि शाकाहारी भोजन हो – यह मांसाहारी भोजन भी हो सकता है जो हलाल नहीं है.” उन्होंने समझाया, “इसी तरह मुस्लिम भोजन (MOML) मांसाहारी भोजन है जो हलाल है.”

जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ संजीव कपूर ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये मानक अंतरराष्ट्रीय फूड कोड हैं जिसे केवल विस्तारा ही नहीं बल्कि GDS-आधारित एयरलाइंस भी वैश्विक स्तर पर प्रयोग करती है. हालांकि उन्होंने पेचीदा फूड कोड को अपडेट/आधुनिक करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Share:

पेरिस पैरालंपिक शुरू: 167 देश शामिल; भारतीय दल से रिकॉर्ड पदक लाने की उम्मीद

Thu Aug 29 , 2024
पेरिस। फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक 2024 (paralympics 2024 in paris) का शानदार आगाज हुआ। भारत समेत 167 देशों के खिलाड़ियों में परेड के दौरान जबरदस्त उत्साह दिखा। दिलचस्प बात यह है कि खेलों के इतिहास में उद्घाटन समारोह पहली बार स्टेडियम से बाहर चैंप्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved