img-fluid

हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं, पूर्व क्रिकेटर अश्विन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का समर्थन, बोले- सहीं बोल रहे…

January 11, 2025

नई दिल्‍ली । तमिलनाडु(Tamil Nadu) के एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह (private college convocation)में पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन(Former cricketer Ravichandran Ashwin) ने बड़ा बयान(Big statement) दिया। मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है, बल्कि केवल एक आधिकारिक भाषा है। अश्विन की इस बात को भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी सही ठहराया है। दरअसल एक कॉलेज के दीक्षांत समारोह में अश्विन ने छात्रों से पूछा कि वे किस भाषा में उनसे बात करना चाहेंगे।

कुछ ने अंग्रेजी को प्राथमिकता दी और जब उन्होंने तमिल में संबोधित करने का विकल्प दिया, तो इसका भरपूर समर्थन किया गया, लेकिन हिंदी के लिए कोई भी तैयार नहीं हुआ। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, “हिंदी…कोई प्रतिक्रिया नहीं। मेरा मानना है कि यह (हिंदी) हमारी राष्ट्र भाषा नहीं, बल्कि राज भाषा है।”


उनके इस बयान पर तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने भी अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि मेरा खुद का भी यही मानना है। अन्नामलाई ने कहा, “सही बात। यह हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। अश्विन ने जो कहा, वह सच है। यह एक संपर्क भाषा है, यह सहूलियत की भाषा है। कोई ऐसा नहीं कह रहा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है।”

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में सभी प्रारूपों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। अश्विन का यह बयान उस समय आया है जब तमिलनाडु में लंबे समय से हिंदी भाषा को लेकर बहस चलती रही है। यह मुद्दा अक्सर राज्य की राजनीतिक और सांस्कृतिक अस्मिता से जुड़ा रहा है।

Share:

मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच चार माह के लिए बंद करना पड़ेगा यातायात

Sat Jan 11 , 2025
बारिश से पहले पुलिया के निर्माण का निर्णय, नेहरू पार्क की जर्जर बिल्डिंग और बाउंड्रीवाल का भी निगम करेगा नवनिर्माण इंदौर। नगर निगम (Municipal council) शहर की पुरानी संकरी पुलियाओं (Narrow bridges) को चौड़ा करने का काम कर रहा है, ताकि यातायात (transportation) में आसानी रहे। आम्बेडकर पुलिया के साथ-साथ मालवा मिल (Malwa Mill) से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved