img-fluid

Hindenburg Report Effect: 2023 में गौतम अडानी के नेटवर्थ में 60 अरब डॉलर की गिरावट

July 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। जनवरी 2023 के पहले हफ्ते की बात है जब कयास लगाया जा रहा था कि अडानी समूह (Adani Group ) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) कभी भी टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन जायेंगे तब दोनों के बीच संपत्ति का फासला केवल 16 अरब डॉलर का रह गया था। गौतम अडानी का नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) तब 121 अरब डॉलर था तो एलन मस्क का 137 अरब डॉलर।

लेकिन जनवरी के चौथे हफ्ते, 24 जनवरी 2023 को जैसे ही हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenberg Research Report) ने अडानी समूह पर हेराफेरी के जरिए कंपनियों के शेयरों को भगाने का आरोप लगाने वाले रिपोर्ट को जारी किया। अडानी समूह के स्टॉक्स ताश के पत्तों के समान गिरने लगे. अगले एक महीने में अडानी समूह के स्टॉक्स 85 फीसदी तक नीचे जा फिसले। तो अडानी समूह को 20,000 करोड़ रुपये के अडानी एंटरप्राइजेज के मेगा एफपीओ को भी वापस लेना पड़ा।


लेकिन अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट का असर पड़ा गौतम अडानी के नेटवर्थ पर. 27 जनवरी को एक ही दिन में गौतम अडानी के नेटवर्थ में 20.8 अरब डॉलर का गिरावट देखने को मिला। किसी भी अरबपति को एक ही दिन में होने वाला ये सबसे बड़ा नुकसान था। अडानी समूह के मार्केट वैल्यू में 150 बिलियन डॉलर की गिरावट आ गई. तो गौतम अडानी का नेटवर्थ घटकर 40 बिलियन डॉलर पर आ गया। जबकि अक्टूबर 2022 में एक समय उनका नेटवर्थ 143 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था।

ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक अब गौतम अडानी का नेटवर्थ 60.3 बिलियन डॉलर है और मौजूदा वर्ष के पहले छह महीने में उनकी संपत्ति में 60.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया भर के अमीरों की सूची में वे 21वें पायदान पर हैं। निचले लेवल से गौतम अडानी के नेटवर्थ में 20 अरब डॉलर का उछाल आया है क्योंकि अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में रिकवरी आई है. लेकिन समूह की कुछ कंपनियों के शेयर्स अभी भी अपने हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. और गौतम अडानी अभी भी नेटवर्थ के मामले में इस वर्ष के हाई से 60 अरब डॉलर पीछे हैं।

Share:

विदेशी निवेश पाने में भारतीय बाजार तीसरे स्थान पर, रिटर्न देने में दूसरे नंबर पर है भारत

Wed Jul 5 , 2023
नई दिल्ली। दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विदेशी निवेश पाने के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं, रिटर्न देने में जापान के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर है। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में अप्रैल-जून तिमाही में एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved