• img-fluid

    Hindenburg Explainer : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी के हजारों करोड़ पानी में डूबा दिए

  • February 23, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिका (US) की शॉर्ट सेलर और वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट ने अडानी (Adani) को ऐसा झटका दिया है कंपनी अभी भी उभर नहीं पा रही है। अडाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट आई। शेयर बाजार के कमजोर रुख के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। बुधवार सुबह के कारोबार में समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए। फिलहाल 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 687.06 अंक यानी 1.13 फीसदी टूटकर 59,985.66 के स्तर पर और निफ्टी 209.20 अंक यानी 1.17 लुढ़कर 17,617.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।



    अमेरिका की शॉर्ट सेलर और वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी के 1,62,030.29 करोड़ रुपये चट कर गए। 24 जनवरी को आई इस रिपोर्ट के बाद जब 27 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार खुले तो अडानी ग्रुप के शेयर औंधेमुंह गिरे। तब से अडानी की लिस्टेड सभी 10 कंपनियों अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, एसीसी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है।

    बता दें हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद, 24 जनवरी से अडानी की कंपनियों की मार्केट वैल्यू 11,62,030.29 करोड़ रुपये घट गई है।
    इक्विटी ब्रोकिंग कंपनी स्टॉकबॉक्स में मुख्य तकनीकी विश्लेषक रोहन शाह ने कहा कि अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 25 लाख करोड़ रुपये से 70 फीसदी घटकर 7.55 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

    बता दें बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच अडानी ग्रुप की10 लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू 51,294.04 करोड़ रुपये घट गई।

    अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 10.43 फीसद टूटकर 1,404.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11.94 फीसद टूटकर 1,381.05 रुपये तक आ गया था। अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.99 फीसद, अडानी विल्मर में 4.99 फीसद और अंबुजा सीमेंट्स में 4.92 फीसद की गिरावट आई। अडानी पोर्ट्स का शेयर 6.25 फीसद, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस…सभी के शेयर पांच फीसद नीचे आ गए। एनडीटीवी 4.13 फीसद तथा एसीसी 3.97 फीसद नुकसान में रहा।

    Share:

    अब महाराष्‍ट्र में 'मशाल' पर भी सियासत तेज, नए चिह्न पर सवाल

    Thu Feb 23 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। भारत निर्वाचन आयोग (EC) और फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र में एक और बड़ी सियायी उठा पटक के आसार हैं। चुनाव आयोग (EC) ने महाराष्ट्र के (MH) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shiv Sena) के धड़े को असली शिवसेना माना है। आयोग (EC) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved