• img-fluid

    कीमोथेरेपी के बाद पहली बार Bigg Boss में नजर आएंगी हिना

  • November 22, 2024

    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बना हुआ है। मेकर्स भी शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी बीच बिग बॉस 11 के घर में नजर आ चुकीं हिना खान अब बिग बॉस 18 में खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ हिना खान नजर आ सकती हैं। कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने हाल ही में कीमोथेरेपी ली थी। कीमोथेरेपी के बाद, ये पहली बार होगा जब हिना खान टीवी पर नजर आएंगी। हिना खान अपने सीजन की रनर अप थीं। उन्हें इस घर में देखने के बाद फैंस ने उन्हें शेर खान का नाम दिया था।



    वीकेंड का वार में आएंगी हिना खान?
    बिग बॉस 11 में नजर आने के बाद, हिना खान बिग बॉस 14 का भी हिस्सा बनी थीं। वो बिग बॉस सीजन 14 में मेंटर बनकर पहुंचीं थीं। उस सीजन में हिना खान के साथ, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी मेंटर बनकर पहुंचे थे। बिग बॉस 18 की बात करें तो घर मे तीन वाइल्ड कार्ड एन्ट्री के आने से सभी समीकरण बदल गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की वीकेंड का वार में हिना खान घरवालों को क्या सलाह और नसीहत देंगी।


    बिग बॉस 18 के मंच पर हिना खान को देखने के लिए उनके फैंस उत्साहित हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है सलमान खान के सामने हिना खान कैंसर से अपनी जंग के बारे में अपने फैंस को बताएं। एक फैन ने लिखा कि बहुत लंब वक्त के बाद हिना खान को टीवी पर देखूंगा। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि हिना खान शो में आ रही हैं। एक तीसरे यूजर ने हिना खान के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

    बिग बॉस 18 की बात करें तो इस हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते घर से दो सदस्य बाहर जा सकते हैं। इस हफ्ते जो-जो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम हैं विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और एलिस कौशिक।

    Share:

    White House is keeping an eye on the Adani case, understand the impact on India-US relations

    Fri Nov 22 , 2024
    New Delhi. Amid allegations of big businessman Gautam Adani offering bribe to get contracts for solar energy projects, now the White House has issued a statement. The White House says that we are aware of these allegations. White House Press Secretary Karine Jean Pierre said that we are keeping an eye on this matter. Only […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved