img-fluid

स्‍तन कैंसर की लड़ाई के बीच हिना खान का पोस्ट, लिखा- एक गलती से सब खराब

September 11, 2024

मुंबई। हिना खान (hina khan) को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) है। हिना (hina khan) सोशल मीडिया पर हालांकि एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। हिना ने इस दौरान काफी मोटिवेशनल पोस्ट किए हैं। लेकिन तुछ दिन पहले उनके हार्ट ब्रेक टाइप पोस्ट से फैंस परेशान हो गए थे। अब हिना ने फिर नया पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि कुछ भी करने से पहले सोचो जरूर और आपका हर एक्शन आपके और अपनों के लिए सब बर्बाद कर सकता है।



दिमाग खराब होता है तो सलाह लेना बंद करते हैं
दरअसल, हिना ने एक रील को शेयर किया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिसमें बताया गया है कि कुछ भी करने से पहले सोचो। हिना ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘सेल्फ डिस्ट्रक्शन शुरू होता है नजरअंदाज, घमंड से। जब आपका दिमाग खराब होता है आप सलाह या सुझाव लेना बंद कर देते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)


एक गलत फैसला सब खराब कर देता है
एक्ट्रेस ने फिर आगे लिखा, ‘आप विश्वास करो, आपको पता नहीं है इसलिए कुछ भी करने से पहले सोचो। आपका एक एक्शन आपके लिए और आपके चाहने वालों के लिए सब खराब कर सकता है। इसका उदारण आपको ऊपर दिख जाएगा वीडियो में कि कैसे एक गलत फैसले से सब खराब होता है। अपना मुंह खोलने से पहले हजार बार सोचो और याद रखना कि सिर्फ बेवकूफ को सब पता होता है।’

वर्कआउट कर किया मोटिवेट
बता दें कि इससे पहले हिना ने अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में हिना काफी हैवी वर्कआउट करती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए हिना ने लिखा था, हजार वजह हैं खुद को नीचे गिराने की हर दिन। लेकिन मैंने खुद से वादा किया है कि मैं अपने फ्यूचर को अच्छा रखूंगी। मैं कमिटिड हूं और क्या आप? ये वर्कआउट मैंने डॉक्टर की सलाह पर किए हैं। वो भी जब मेरे शरीर ने इसकी रजामंदी दी।

Share:

अखिलेश यादव बोले, BJP राज में UP में फर्जी एनकाउंटर में मारे गए 207 आरोपी

Wed Sep 11 , 2024
नई दिल्‍ली। यूपी में मंगेश यादव एनकाउंटर (Mangesh Yadav encounter in UP) के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शुरू हुआ वार पलटवार का दौर मंगलवार को और तेज हो गया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक ग्राफ जारी कर दावा किया कि यूपी में फर्जी एनकाउंटर कर 207 आरोपियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved