मुंबई। हिना खान (hina khan) को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) है। हिना (hina khan) सोशल मीडिया पर हालांकि एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। हिना ने इस दौरान काफी मोटिवेशनल पोस्ट किए हैं। लेकिन तुछ दिन पहले उनके हार्ट ब्रेक टाइप पोस्ट से फैंस परेशान हो गए थे। अब हिना ने फिर नया पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि कुछ भी करने से पहले सोचो जरूर और आपका हर एक्शन आपके और अपनों के लिए सब बर्बाद कर सकता है।
View this post on Instagram
एक गलत फैसला सब खराब कर देता है
एक्ट्रेस ने फिर आगे लिखा, ‘आप विश्वास करो, आपको पता नहीं है इसलिए कुछ भी करने से पहले सोचो। आपका एक एक्शन आपके लिए और आपके चाहने वालों के लिए सब खराब कर सकता है। इसका उदारण आपको ऊपर दिख जाएगा वीडियो में कि कैसे एक गलत फैसले से सब खराब होता है। अपना मुंह खोलने से पहले हजार बार सोचो और याद रखना कि सिर्फ बेवकूफ को सब पता होता है।’
वर्कआउट कर किया मोटिवेट
बता दें कि इससे पहले हिना ने अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में हिना काफी हैवी वर्कआउट करती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए हिना ने लिखा था, हजार वजह हैं खुद को नीचे गिराने की हर दिन। लेकिन मैंने खुद से वादा किया है कि मैं अपने फ्यूचर को अच्छा रखूंगी। मैं कमिटिड हूं और क्या आप? ये वर्कआउट मैंने डॉक्टर की सलाह पर किए हैं। वो भी जब मेरे शरीर ने इसकी रजामंदी दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved