मुंबई: हिना खान बीती रात एकता कपूर के दिवाली बैश (Ekta Kapoor Diwali Bash Photos) पर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने नीले रंग का लहंगा-चोली पहना था. इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दिवाली पार्टी में एंट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान डर के मारे घबरा रही हैं. वह इतना घबरा गईं उन्होंने पैपराजी को पीछे जाने के लिए कहा. इतना ही नहीं वीडियो में पैपराजी के बीच बहस-लड़ाई होने की आवाज भी सुनाई दे रही है.
इस वायरल में देखा जा सकता है कि हिना खान (Hina Khan Viral Video) अपनी कार से उतरकर एकता कपूर के घर की तरफ जाती हैं. इस दौरान पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. वह पैपराजी से पीछे जाने और आराम से फोटो-वीडियो लेने के लिए बोलती हैं. हिना के बॉडीगार्ड उन्हें घेर के चल रहे हैं. हिना जैसे-जैसे आगे बढ़ती हैं, पैपराजी के बहस होती है और एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की रोकने के लिए पैपराजी की आवाज आ रही हैं.
View this post on Instagram
हिना खान घर में घुसने से पहले काफी घबरा जाती हैं. उनके चेहरे पर ये डर साफ दिखाई देता है. हिना खान ब्लू लहंगे में यहां पहुंची थी. हिना ने प्लंजिंग नेकलाइन के साथ मैचिंग पोटली बैग, बंदगला नेकलेस और उंगली में अंगूठी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. हिना ने बालों को स्लीक बन किया था. उन्होंने ब्लू आई मेकअप और हाइलाइटेड गालों से अपने लुक को पूरा किया. हिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि हिना टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी खूबसूरती और अदाकारी के चलते उनके करोड़ों फैंस हैं. इस खूबसूरती को बनाए रखने के लिए वह काफी मेहनत करती हैं. लेकिन हाल में उनका वजन बढ़ने लगा है, जिसे उनके फैंस ने चिंता जताई थी. लेकिन हाल में हिना ने अपनी फिटनेस और शरीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कैसे उनके लिए शारीरिक बनावट से ज्यादा मेंटल हेल्थ मायने रखता है.
हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘स्पष्ट कारणों से पिछले कुछ महीनों में मेरा वजन बढ़ गया था और मैंने वाकई इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया कि मेरा कितना किलो वजन बढ़ गया था. मेरे लिए मेंटल हेल्थ ज्यादा महत्वपूर्ण है और मैं बस वो चीजें करना चाहती थी, जिससे मुझे खुशी मिलती हो. बिना ज्यादा सोचे कि लोग क्या कहेंगे या मैं कैसी लगती हूं, कभी-कभी आप जैसे हैं वैसे रहिए, वो करिए जिसमें आपको मन लगता है. आखिरकार जिंदगी में कुछ करने के लिए सही मानसिक स्थिति में होना जरूरी है. मैंने भी फिजिकल अपीयरेंस की जगह मेंटल हेल्थ को पहले चुना. अब मैंने वापसी कर ली है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved