img-fluid

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने फिर किया सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट

July 02, 2024

मुंबई (Mumbai)। अभिनेत्री हिना खान ब्रेस्ट कैंसर (hina khan breast cancer) की शिकार हैं। दो दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर ये चौंकाने वाली जानकारी दी थी। इसके बाद से हिना खान ((hina khan) के प्रशंसक चिंतित हैं। हिना को स्टेज 3 कैंसर का पता चला है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। हिना ने हाल ही में अपनी कहानी शेयर की है कि वह किस तरह कैंसर से लड़ रही हैं।



क्या है हिना खान की पोस्ट

हिना लिखती हैं, “मेरी यात्रा की एक झलक… यह पोस्ट उन सभी बहादुर महिलाओं और पुरुषों के लिए है जो कैंसर से लड़ रहे हैं… मेरी यात्रा दूसरों के लिए प्रेरणा बने, ताकि यह उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाए। और हमेशा याद रखिएगा कि भले ही आपका मन और शरीर आहत हो, लेकिन हमें कभी घबराना नहीं है।”


हर कोई इस वक्त हिना खान को सपोर्ट कर रहा है। प्रशंसकों को उनकी सही स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। तमाम कलाकारों ने भी कमेंट कर उनका समर्थन किया है। 36 साल की हिना खान पिछले 11 साल से बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने कहा था कि वह लिव इन में रहकर खुश हैं।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue Jul 2 , 2024
2 जुलाई 2024 1. उड़ता है पर पक्षी नहीं, ताकतवर हैं उसके अंग। सर्दी हो या गर्मी यह रहता है सदा मस्त मलंग। उत्तर. ……हवाई जहाज 2. एक अनोखी लकड़ी देखी, जिसमें छिपी मिठाई । बच्चों जल्दी नाम बताकर जी भर करो चुसाई। उत्तर. ……गन्ना 3. मुंह पर रखे अपना हाथ, बोला करती है दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved