img-fluid

हिमेश ने किया नेहा कक्कड़ के सीक्रेट का खुलासा, पति रोहनप्रीत से जुड़ा है मामला

September 07, 2022

मुंबई: इंडियन आइडल के नया सीजन बहुत स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. शो में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी एक बार फिर पॉपुलर जज के तौर पर देश के टैलेंटेड सिंगर्स को तराशने का काम करते हुए दिखाई देंगे. मंगलवार को शो के लिए वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmmiya) और नेहा कक्कड़ मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने ‘इंडियन आइडल 13’ के बारे में बात करते हुए और एक-दूसरे की टांग खींचते हुए भी देखा गया.

बातचीत के दौरान, हिमेश रेशमिया ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने पति रोहनप्रीत सिंह की फोटो हमेशा अपने टेबल पर रखती थीं. हिमेश ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी नेहा की टांग खींचते हुए कहा कि रोहनप्रीत की फोटो नहीं दिख रही. हिमेश ने शो के लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की.

हिमेश रेशमिया ने कहा, “मैं इस सीज़न को लेकर बहुत उत्साहित हूं लेकिन मैं नेहा कक्कड़ से जानना चाहता हूं कि रोहू(रोहनप्रीत) की फोटो कहां है, जो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान हमेशा आपकी टेबल पर होती थी. आज, हम वर्चुअल इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हैं और मुझे फोटो नहीं दिख रही, फोटो कहां चली गई?”


नेहा कक्कड़ ने हिमेश की बात पर किया रिएक्ट
नेहा कक्कड़ ने हिमेश की इस बात पर तुरंत दिया, “फोटो की कोई जरूरत नहीं है, मैं आज घर से शूटिंग कर रही हूं, इसलिए वह मेरे साथ दूसरे कमरे में है.” मज़ाक जारी रहा और जब आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने पूछा कि तीनों में से किसको खुश करना सबसे मुश्किल है, तो नेहा ने मजाक में कहा, “मुझे खुश करना बहुत मुश्किल है. मैं इतने मुश्किल से खुश होती हूं कि मुझे पानीपुरी खिला दो मैं आपको शो में आगे ले जाऊंगी.”

रोहनप्रीत-नेहा ने साल 2020 में की शादी
बता दें, नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी. शादी से कुछ महीने पहले ही दोनों की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो को लेकर हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने लगे और कुछ ही महीनों में शादी कर ली. दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में खुद साथ में परफॉर्म किया है और गाना भी गाया है.

Share:

रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, फैंस ने हिटमैन की गिनाई 5 गलतियां

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय टीम में एक से एक दिग्गज टी20 क्रिकेट प्लेयर्स हैं. आईपीएल के चलते पिछले दशक में टीम इंडिया को टी20 के कई बेहतरीन प्लेयर मिले हैं. इन सभी खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर फैन बेस भी तगड़ी है. इसलिए अक्सर जब भी कोई खिलाड़ी टीम इंडिया या प्लेइंग 11 में शामिल नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved