img-fluid

Himesh Reshammiya की नई फिल्म का ऐलान

November 04, 2022

बॉलीवुड में म्यूजिशियन और सिंगर (Musician and Singer) के तौर पर दर्शकों का दिल जीत चुके हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक बार फिर से बतौर अभिनेता बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ की रिलीज के लगभग दो साल बाद हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की नई फिल्म का ऐलान गुरुवार को गया है। इस फिल्म का टाइटल ‘बैडस रविकुमार’ होगा। गुरुवार को इस फिल्म के ऐलान के साथ ही इसका टीजर भी सामने आ गया है।



फिल्म का यह टीजर एक्शन से भरपूर है। टीजर में शोले फिल्म के डॉयलाग गब्बर आ जाएगा की तरह ही हिमेश की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है कि 50 कोस दूर जब कोई अपनी हरामीगिरी दिखाता है तो उसके अंटर पंटर बोलते हैं सुधर जा नहीं तो रविकुमार आ जाएगा।

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)की यह फिल्म हिमेश रेशमिया बनाम 10 खलनायक होगी। यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है, आज के एक्शन लवर्स के लिए है… लीडिंग लेडी, डायरेक्टर और 10 विलेन को अभी सस्पेंस में रखा गया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। फिल्म का पहला गाना बटरफ्लाई तितलियाँ और ट्रेलर जल्द ही आउट होगा। फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है। यह फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी।

 

Share:

MP: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत, एक घायल

Fri Nov 4 , 2022
बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। बैतूल के झल्लर पुलिस स्टेशन (Jhallar Police Station) के पास बस एक कार से टकरा गई इस भीषण हादसे (horrific accident) में 11 लोगों की जान चली गई है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved