बॉलीवुड में म्यूजिशियन और सिंगर (Musician and Singer) के तौर पर दर्शकों का दिल जीत चुके हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक बार फिर से बतौर अभिनेता बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ की रिलीज के लगभग दो साल बाद हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की नई फिल्म का ऐलान गुरुवार को गया है। इस फिल्म का टाइटल ‘बैडस रविकुमार’ होगा। गुरुवार को इस फिल्म के ऐलान के साथ ही इसका टीजर भी सामने आ गया है।
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)की यह फिल्म हिमेश रेशमिया बनाम 10 खलनायक होगी। यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है, आज के एक्शन लवर्स के लिए है… लीडिंग लेडी, डायरेक्टर और 10 विलेन को अभी सस्पेंस में रखा गया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। फिल्म का पहला गाना बटरफ्लाई तितलियाँ और ट्रेलर जल्द ही आउट होगा। फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है। यह फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved