• img-fluid

    पत्नी की सहेली से इश्क कर बैठे थे Himesh Reshammiya, 12 साल तक डेट कर लिया था शादी का फैसला

  • July 23, 2022


    मुंबई। बॉलीवुड के नामचीन सिंगर, कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। सिनेमा की दुनिया में अपनी गायकी और अपने अलग स्टाइल से हिमेश ने लोगों के दिल और दिमाग में अपनी एक अलग जगह बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बेहतरीन म्यूजिक दिया है। हिमेश ने म्यूजिक की दुनिया में बिल्कुल नीचे से शुरुआत की थी, इसलिए वह अपनी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में अक्सर नए-नए टैलेंट्स को मौका देते रहते हैं। हिमेश आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बटोरते हैं, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से अलग सबसे ज्यादा चर्चा उनकी दूसरी शादी की हुई थी। हिमेश उस वक्त अचानक से चर्चाओं में आ गए थे, जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से गुपचुप तरीके से दूसरी शादी की थी। 23 जुलाई, 1973 को जन्मे हिमेश रेशमिया के 49वें जन्मदिन पर जानते हैं कि सोनिया और उनकी लव स्टोरी कहां से शुरू हुई।

    घर में मुलाकातों से शुरू हुई लव स्टोरी
    म्यूजिक इंडस्ट्री में फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले विपिन रेशमिया उर्फ हिमेश रेशमिया शादीशुदा होते हुए भी सोनिया के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे। बताया जाता है टीवी इंडस्ट्री में कई सीरियल्स में काम कर चुकी सोनिया, हिमेश की पहली पत्नी कोमल की बहुत अच्छी दोस्त थीं। वह हिमेश और कोमल की बिल्डिंग में ही रहा करती थीं और उनके घर पर सोनिया का आना-जाना लगा रहता था। दोनों की पहली मुलाकात भी कोमल ने ही कराई थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी सहेली ही उनकी सौतन बन बैठेगी। हिमेश और सोनिया ने साल 2006 में ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था, जिसका अंदाजा कोमल को नहीं था।


    वर्षों बाद तोड़ा रिश्ता
    हिमेश के जीवन में सोनिया की एंट्री होते ही कोमल का आउट होना तय हो गया था। हिमेश, फिल्मी पर्दे और टीवी पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरने वाली सोनिया के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने अपनी 22 साल पुरानी शादी को तोड़ने का फैसला किया। साल 2017 में अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म करते हुए हिमेश ने कोमल को तलाक दे दिया था। दोनों के बीच कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ, जिसकी वजह से अचानक दोनों के तलाक की खबर काफी चौंकाने वाली थी। लेकिन बाद में धीरे-धीरे सब साफ होता गया। हालांकि, एक इंटरव्यू में हिमेश ने कबूला था कि कोमल और उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। कोमल और हिमेश का एक बेटा भी है, तलाक के बाद जिसका ख्याल दोनों साथ मिलकर रख रहे हैं।

    12 साल के रिलेशन के बाद शादी
    इंडस्ट्री के सबसे अमीर और सफल गायकों में गिने जाने वाले हिमेश ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ 12 साल तक रिलेशन में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया था। 11 मई, 2018 को हिमेश और सोनिया लोखंडवाला स्थित अपार्टमेंट में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। हिमेश और सोनिया की शादी को चार साल बीत चुके हैं और दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। बता दें सोनिया ‘किट्टी पार्टी’, ‘पिया का घर’, ‘कुसुम’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘सती … द पावर ऑफ ट्रुथ’, ‘रीमिक्स’, ‘बाबुल की प्रार्थना’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘यस बॉस ’, ‘जय गणेश’ और ‘जय हनुमान’ ’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।

    Share:

    मप्र टूरिज्म का हैदराबाद में रोड शो, दक्षिण भारत करेंगे कवर

    Sat Jul 23 , 2022
    साउथ की फिल्मों की शूटिंग के लिए भी प्रदेश सरकार की विशेष तैयारी इंदौर। 68वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड 2020 में मप्र की खाते में आए दो अवॉर्ड के बाद अब प्रदेश का पर्यटन विभाग प्रदेश के लिए नई तैयारियों में जुटा है। ग्लोबल फिल्म टूरिज्म कॉन्क्लेव में प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी सामने आने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved