हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) बॉलीवुड में एक भारतीय प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, गीतकार, (Singer, Music Director, Lyricist) निर्माता और अभिनेता हैं। उन्होंने 1998 में फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में म्यूजिक डायरेक्टर (music director) के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2007 में फिल्म ‘आप का सुरूर’ से अपने अभिनय की शुरुआत की जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं।
आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) को सफल बनाने में सलमान खान (Salman Khan) का बड़ा हाथ है। नाक से गाने वाले हिमेश ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान ली है. हिमेश कभी संगीत में करियर नहीं बनाना चाहते थे, बल्कि एक्टर बनना चाहते थे।
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अपने आप में कंपलीट पैकेज हैं। हिमेश प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, सॉन्ग राइटर, प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. हिमेश एक खास स्टाइल में गाते हैं। हमेशा उर्जा से लबरेज रहने वाले हिमेश अपने यूनिक स्टाइल के लिए मशहूर है। रियलिटी सिंगिग शो में जज की भूमिका मे नजर आने वाले हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 को हुआ था। हिमेश ने जब सिंगिंग शुरू किया था तो नाक से गाना गाने की वजह से काफी ट्रोल हुए थे. लेकिन हिमेश ने लोगों की आलोचना की परवाह किए बिना इंडस्ट्री में सफलता के झंडे गाड़ दिए. हिमेश अपनी काबिलियत की वजह से करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं!
शूटिंग के लिए जर्मनी ले गए थे ऑटो
हिमेश (Himesh Reshammiya) ने साल 2007 में फिल्म ‘आप का सुरूर’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. हिमेश शुरू से ही कुछ अलग काम करते हैं. इस फिल्म की शूटिंग का किस्सा भी बड़ा ही दिलचस्प है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो हिमेश जर्मनी की सड़कों पर इंडियन ऑटो दौड़ा चुके हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए हिमेश जर्मनी में इंडियन ऑटो लेकर गए थे. सिर्फ ऑटो ही नहीं बल्कि ड्राइवर भी इंडिया से ले गए थे। इस कवायद में साल 2006-7 में 75 लाख रुपए खर्च हुए थे।
सलमान खान ने हिमेश को दिलवाया था ब्रेक
हिमेश ने साल 1988 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर करियर शुरू किया था। कहते हैं कि हिमेश के पापा ने अपने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक फिल्म के लिए साइन किया था, जो किसी वजह से बन ही नहीं पाई। सलमान ने ही हिमेश को ब्रेक दिवलाया था. हिमेश को बतौर म्यूजिक डायरेक्टर 2003 में फिल्म ‘तेरे नाम’ से सफलता मिली. हिमेश ने 120 से अधिक गानों को कंपोज किया है और 800 से अधिक गाए हैं।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हिमेश
लग्जरी और स्टाइलिश लाइफ जीने के शौकीन हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) पहले भारतीय हैं जिसने लंदन के वेंबले स्टेडियम में परफॉर्म किया है। करीब 24 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हिमेश म्यूजिक वीडियो और लाइव शो से मोटी कमाई करने वाले सेलेब्रिटी हैं. हिमेश के नेटवर्थ की बात करें तो करीब 75 करोड़ के मालिक हैं। इनके बेड़े में करोड़ों की लग्जरी कारें हैं। इनका एच आर नामक म्यूजिक स्टूडियो भी है. हिमेश गाने के साथ-साथ स्टेज शो से भी मोटी कमाई करते हैं।
हिमेश रेशमिया ने दो बार शादी की है
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिंगर ने अपनी पहली वाइफ कोमल रेशमिया को तलाक देकर सोनिया कपूर के साथ शादी की है। कोमल से 1995 में शादी हुई थी जो 2017 तक चली। इसके बाद सोनिया उनकी जीवनसाथी हैं।
हिमेश अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते है और उसने हाल ही में 10 करोड़ का एक आलीशान घर भी ख़रीदा हैं। सिंगर का मुंबई में अपना संगीत स्टूडियो भी है. हिमेश कार के बड़े शौकीन हैं, उनके कलेक्शन में कुछ कारें हैं जिनमें 1.22 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज शामिल है।
एक संगीतकार के रूप में, हिमेश को 2 करोड़ रुपये मिलते हैं और एक अभिनेता के रूप प्रति फिल्म उन्हें लगभग 3 से 5 करोड़ लेते हैं। इसके आलावा वह एक गाने के लिए 15 से 20 लाख की मोटी फीस लेते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved