img-fluid

Bigg Boss 15: Himanshi Khurana ने Salman Khan पर उठाया सवाल, कहा- लगता है भाइयों को लड़वाने की कर रहे कोशिश

December 14, 2021

डेस्क। बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार कई घरवालों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। शनिवार को जहां फराह खान ने कई घरवालों की गलतफहमी दूर की तो वहीं सलमान खान ने रविवार के एपिसोड में कई घरवालों की क्लास लगा दी। सलमान खान करण कुंद्रा के साथ-साथ उमर रियाज पर भी काफी भड़ास निकालते हुए दिखाई दिए। हालांकि करण को जहां सलमान खान समझाते हुए नजर आए तो वहीं उमर रियाज को उनकी भाषा और उनके गुस्से के लिए सलमान खान ने काफी खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं सलमान ने उनकी तुलना आसिम से भी कर दी।

सलमान ने कहा आसिम मत बनो
दरअसल सलमान खान ने उमर को फटकार लगाते हुए कहा था कि वो पढ़ें लिखें हैं और डॉक्टर हैं। उन्हें शो में अपनी भाई आसिम की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए। इसी के साथ सलमान खान ने बातों ही बातों में आसिम रियाज को बददिमाग तक कह दिया और साथ ही उमर को कहा कि अगर ये सब आसिम ने तुम्हें सिखाया है तो उसकी बात बिलकुल मत सुनना। अब छोटे भाई बड़े भाई को सिखाएंगे कि कैसा व्यवहार करना है।


आसिम रियाज के समर्थन में उतरीं हिमांशी
सलमान खान ने सिर्फ असिम रियाज को अग्रेसिव ही नहीं कहा बल्कि उन्होंने सबके सामने आसिम की नकल करते हुए उनका मजाक भी उड़ाया। सलमान के इस व्यवहार से आसिम रियाज के फैंस काफी खफा हुए और उन्होंने शो के मेजबान सलमान खान को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए आसिम रियाज के लिए अपना प्यार दर्शाया। फैंस के साथ-साथ आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी ने भी सलमान खान को खूब खरी-खोटी सुनाई।

हिमांशी खुराना ने किया ट्वीट
हिमांशी खुराना ने सलमान द्वारा की गई दोनों भाईयों की तुलना पर होस्ट के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया। हालांकि अपने ट्वीट में हिमांशी ने सलमान खान का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन ये साफ जाहिर था कि वो इस बात से काफी खफा हैं। हिमांशी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘ये गलत है, एक इंसान ने अपना काम खत्म कर दिया है और बिग बॉस 13 अब खत्म हो चुका है।


दो भाईयों के बीच करवाना चाहते हैं लड़ाई
हिमांशी खुराना ने आगे लिखा, ‘अब उसका नाम घसीटना बंद कर दो। पहले यही आसिम ही-मैन था। वी लम आसिम रियाज’। हिमांशी ने आगे सलमान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि दो भाईयों के बीच लड़ाई खड़ी करने की कोशिश की जा रही है। हिमांशी के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि वो सलमान खान के बर्ताव से काफी खफा थीं।

पहले भी हो चुकी है तुलना
हिमांशी खुराना के इस ट्वीट के बाद यूजर्स भी दो हिस्सों में बंट गए, जहां कुछ लोग आसिम रियाज को अपना समर्थन दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग लगातार सलमान का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि सलमान ने उमर को समझाया है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब उमर और आसिम की तुलना की जा रही है। इससे पहले भी कई बार दोनों के गेम को लेकर घरवाले और बाहर से आए मेहमान तुलना कर चुके हैं।

Share:

दिल्‍ली में सौतेले पिता ने बेटे को पीट- पीट कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Tue Dec 14 , 2021
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) के दक्षिणी इलाके अंबेडकर नगर थाना (Ambedkar Nagar police station in southern area) के अंतर्गत एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सौतेले पिता ने ही अपने पांच साल के छोटे से बेटे की पीटकर मार डाला, हालांकि अरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved